23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान के ‘आदाब’ करने से मुकेश खन्ना को हुई परेशानी, कहा-‘मुझे आया गुस्सा, सो कॉल्ड’ स्टार्स…’

‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी ये लड़कियों पर बयान देकर फंस जाते हैं तो कभी ये अभिनेताओं को घरते हुए नजर आते हैं। एक बार फिर एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल इस बार एक्टर को आदाब से परेशानी हुई है। इसके चलते उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो भी अपलोड किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 01, 2022

shaktimaan fame mukesh khanna commented on shahrukh khan

shaktimaan fame mukesh khanna commented on shahrukh khan

दरअसल में मुकेश खन्ना को एक्टरों का गुटखे के एड में आदाब करना खटक रहा है, जिसके चलते उन्होंने वीडियो अपलोड कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अपने वीडियो की शुरुआत में मुकेश खन्ना कहते हैं, 'जब कोई आपको आदाब करता है, तब कितना अच्छा लगता है, लेकिन क्या कभी आपको किसी के प्रणाम करने या आदाब करने पर गुस्सा आया है? मुझे आया है। आप सोच रहे होंगे की मुझे आदाब से क्या दिक्कत है। दरअसल, मुझे उस आदाब से परेशानी है जो हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'सो कॉल्ड' स्टार्स एड के दौरान करते हैं। मुझे इससे परेशानी है।

एक्टर ने कहा ' एक नहीं दो नहीं तीन--तीन एक्टर ऐसा कर रहे हैं। ये अभिनेता जुबां केसरी सुपारी नहीं बल्कि जुबां केसरी गुटखा प्रमोट कर रहे हैं। पहले अजय देवगन जी किया करते थे। वह बहुत अच्छे एक्टर हैं, बहुत सुलझे हुए इंसान हैं, फिर भी पता नहीं क्यों उन्होंने इस एड के लिए हां बोला। मुझे गुस्सा आया, लेकिन यह गुस्सा तब बढ़ गया जब शाहरुख खान भी यह एड करने लगे। उसके बाद गुस्सा और बढ़ गया जब हेल्थ का ध्यान रखने वाले, फिट रहने वाले अक्षय कुमार भी दोनों सुपरस्टार के साथ जुड़ गए।'

एक्टर यही नहीं रुके उन्होंने कहा ' तीनों को पता है कि यह सुपारी की एड नहीं है। बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से गुटखे की एड कर रहे हैं। उसके बावजूद वह पैसों के लिए यह एड कर रहे हैं। मुझे लगता है इस लेवल के अभिनेताओं को सोच--समझकर एड का चयन करना चाहिए। क्योंकि लाखों--करोड़ों लोग उनकी बाते सुनते हैं।'

ये पहली बार नहीं है जब मुकेश खन्ना ने कुछ बोला हो इससे पहले भी वो आमिर खान को आड़े हाथ ले चुके हैं।