18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये अभिनेता शादी के बाद देने वाला था रिसेप्शन लेकिन हो गया बड़ा हादसा, कैंसिल हुआ प्रोग्राम

इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

2 min read
Google source verification
Sharad malhotra Ripsi bhatia

Sharad malhotra Ripsi bhatia

टीवी शो 'बनू मैं तेरी दुल्हन' के अभिनेता शरद मल्होत्रा ने हाल में रिप्सी भाटिया के साथ मुंबई में धूमधाम से शादी की। इनकी शादी काफी सुर्खियों में रही। इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब इनकी शादी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई को शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया का रिसेप्शन होने वाला था लेकिन अब वो कैंसिल हो गया है।

दरअसल, शादी के बाद इनके परिवार ने शादी के बाद 3 मई को कोलकाता में रिसेप्शन रखा था। लेकिन चक्रवाती तूफान फानी की वजह से उनका रिसेप्शन कैंसिल हो गया। बता दें कि शनिवार की सुबह पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ने दस्तक दी थी और इसके बाद कोलकाता में ये तूफान 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गया। इसके बाद इसने बांग्लादेश की तरफ रुख किया। इसी वजह से शरद और रिप्सी के परिवार ने 3 मई को होने वाले रिसेप्शन को कैंसिल कर दिया है।

इस रिसेप्शन में दोनों के परिवार, रिश्तेदार और दोस्त शामिल होने वाले थे। लेकिन यह रिसेप्शन नहीं हो पाया। बता दें कि रिप्सी से पहले शरद मल्होत्रा अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया।