
'शार्क टैंक इंडिया' के जज अमन गुप्ता
Shark Tank India Season 3: शार्क टैंक इंडिया का सीजन 3 चल रहा है। इस सीजन में आए कंटेस्टेंट कई बार शार्क को उल्टा जवाब दे देते हैं। हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन में शामिल हुए पिचर (फास्ट फूड चेन को आगे बढ़ाने के लिए आए 2 भाई ) ने शार्क अमन गुप्ता और रितेश अग्रवाल ने चेक साइन करने के बावजूद डील नहीं मिली। जिसके बाद भाई आनंद नाहर ने एक पॉडकास्ट में जज अमन गुप्ता पर तंज कसा है।
शार्क टैंक इंडिया में रिजेक्ट होने के बाद आनंद नाहर ने एक पॉडकास्ट किया। इसमें होस्ट ने शो के बारे में बात करते हुए आनंद से कहा, "अब हो गया जो होना था, चेक फट गया अब तो।"
इस पर आनंद ने हंसते हुए जवाब में कहा, "मेरे लिए तैयार किया हुआ चेक नहीं फटा है, अमन की किस्मत फटी है।"
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि भले ही शार्क ने उनका ऑफर रिजेक्ट कर दिया हो, लेकिन वह शार्क टैंक इंडिया में IPO पेश करने वाली पहली कंपनी बनाएंगे और आने वाले समय में कमाल दिखाएंगे।
शार्क टैंक इंडिया शो एक बहुत ही पॉपुलर शो हैं, जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसमें अमन गुप्ता, विनीता बंसल, नमिता थापर, पीयूष बंसल और अनुपम मित्तल जाज हैं।
Published on:
17 Feb 2024 03:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
