17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg boss 13: शेफाली बग्गा ने घर में एंकर बन,अपने सवालों से किया सब पर खरतनाक वार

'बिग बॉस 13' के चौथ का टॉस शुरू शेफाली बनी एंकर घरवालों से पूछे कई बड़े सवाल

3 min read
Google source verification
shefali bagga

नई दिल्ली। सलमान खान शो बिग बॉस 13 चौथे हफ्ते में पहुंच चुका और वहीं दूसरी तरफ इस शो में मजा भी दोगुना हो चुका है। सोमवार के दिन कम वोट मिलने की वजह से अबु मलिक घर से बाहर हो गए। गेम शो आगे बढ़ते हुए घर में एक नए टास्क की शुरूआत हुई जिसमें घरवालों को अनोखे टास्क का सामना करना पड़ा। इस टास्क के दौरान शेफाली बग्गा बतौर एंकर बनकर घरवालों से तीखे और पर्सनल सवाल करती दिखाई दी।

इस गेम की शुरुआत रश्मि देसाई से हुई। शेफाली बग्गा ने रश्मि देसाई से सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े कई पर्सनल सवाल किये। जिसका जवाब रश्मि देसाई ने काफी गोलमोल तरीके से दिया। शेफाली ने रश्मि से सवाल करते हुए कहा कि- आप बार बार कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला मैनिपुलेटिव हैं और आप बोलती हैं कि अगर मैंने मुंह खोला तो बहुत बुरा हो जाएगा लेकिन ये बात उनके मुंह पर क्यों नहीं कहतीं?

इस सवाल के जवाब में रश्मि ने बड़ी ही चालाकी कि साथ दिया कि कि किसी की इमेज खराब नहीं करना। सिद्धार्थ अपनी गोल बातों से सामने वालों के साथ गेम खेलते हैं।शेफाली बग्गा टॉस्क के दौरान रश्मि पर खूब दबाव डालती दिखाई देती हैं कि वो कुछ न कुछ तो बोल दें वो बार-बार एक ही सवाल को दोहराती रहती । लेकिन रश्मि केवल जवाब में कहती हैं कि जब वक्त आएगा, जरूरत बोलुंगी लेकिन आज नहीं। इसके बाद वो रश्मि शेफाली से उनसे गुस्से में कहती हैं कि शायद मेरा टाइम खत्म हो गया है और वहां से चली जाती है।

रश्मि देसाई के बाद शेफाली बग्गा ने पारस छाबड़ा से तीखे सवाल किये। शेफाली ने पारस से कहा कि- आप लड़कियों के पीछे रहकर गेम क्यों खेलते हैं? जवाब में पारस ने कहा कि मैं बिग बॉस का कन्हैया हूं क्या, मैं तो लड़कियों के साथ खेलूंगा ही। इस बीच पारस और शेफाली के बीच गंभीर रूप से बहस हो गई और शेफाली ने माइक उतार दी और कॉन्फेशन रूम में जाने की जीद करने लगी।फिर बिग बॉस के समझाने के बाद शेफाली ने फिर से घरवालों को इंटरव्यू लेना शुरू किया। पारस के बाद शेफाली ने देवोलीना भट्टाचार्जी से पूछा कि वे बेब्स बहू हैं या डेविल हैं? साथ ही साथ शेफाली ने देवोलिना की पर्सनैलिटी को लेकर कहा कि आप ठीक से सामने आ रही हैं। इस पर देवोलिना ने सफाई दी।