26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेफाली जरीवाला ने रश्मि की पहली शादी की बताई असलियत, कहा- मैंने उसे नंदिश के साथ झगड़ते देखा है

माहिरा, पारस और शेफाली जरीवाला एक साथ बैठे होते हैं। जहां पर शेफाली रश्मि की पहली शादी के बारे में बताती हैं कि नंदिश के साथ भी रश्मि इतनी ही अग्रसिव थीं।

2 min read
Google source verification
rashmi_desai_fighting_.jpeg

नई दिल्ली: बिग बॉस 13 में आए दिन कोई न कोई बवाल देखने को मिलता है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब घर में किसी की किसी से लड़ाई न हो। बुधवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहिरा और रश्मि के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली। दरअसल टास्क को लेकर माहिरा और अरहान खान के बीच छीना झपटी हुई जिसके बाद रश्मि आती हैं और माहिरा को धक्का दे देती हैं। दोनों के बीच बहस भी होती है। उसके बाद माहिरा, पारस और शेफाली जरीवाला एक साथ बैठे होते हैं। जहां पर शेफाली रश्मि की पहली शादी के बारे में बताती हैं कि नंदिश के साथ भी रश्मि इतनी ही अग्रसिव थीं।

माहिरा, शेफाली से कहती हैं कि 'रश्मि अपने से बड़े शब्द बोल जाती है। ये मुझे हमेशा एक ही बात कहती हैं कि अंडे से निकल जा। बड़ी हो जा। इसे सदमा लग जाता है क्या? मेरी उम्र का सदमा लगा है।' इसके बाद शेफाली कहती हैं कि मैंने उसे पहले भी देखा है, वो बहुत अग्रसिव है। मैंने उसे नंदीश के साथ झगड़ते देखा है। इसी वजह से मुझे उसपर शुरू से ही भरोसा नहीं हुआ। मुझे हमेशा से लगता था कि वो दिखावा कर रही है। ये वो रश्मि नहीं है जो दिखा रही थी और अब जाकर उसका असली चेहरा सबके सामने आ रहा है। वो एंग्री यंग वूमेन है।

शेफाली आगे कहती हैं कि मुझे रश्मि पर पहले दिन से ही भरोसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि साल 2016 में रश्मि का उनके पति नंदीश से तलाक हो गया था। जिसे लेकर तरह-तरह की वजहें बताई गई थीं। वहीं शेफाली ने जब घर में एंट्री ली थी तो उस समय भी उन्होंने कहा था कि ये रियल रश्मि नहीं है। साथ ही घर में आने के बाद शेफाली रश्मि को इग्नोर भी कर रही थीं। स पर रश्मि कहती भी हैं कि 'वो मुझे अनदेखा क्यों कर रही है?'