
Shehnaaz Gill Father
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' से काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। पहले उन्हें सिर्फ पंजाब में जाना जाता था लेकिन अब उनके लाखों करोड़ों में फैन फॉलोइंग है। लेकिन इन दिनों शहनाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते को लेकर उनके पिता संतोष सिंह सुख खुश नहीं हैं।
सिद्धार्थ संग रिश्ते से नाराज
एक तरफ जहां शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड रहते हैं। लेकिन शहनाज के पिता उनके रिश्ते की खबरों से काफी नाराज हैं। शहनाज के पिता का कहना है, अगर शहनाज उनको पिता मानती तब जाके उनकी राय का कोई फर्क पड़ता। संतोष सिंह ने टीओआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'ना मैं उनके खिलाफ हूं, ना मैं उनके हक में हूं। ना ही मैं इसका विरोध करता हूं और ना ही मैं चाहता हूं कि ये दोनों साथ रहें। मैं डैडी हूं, लेकिन अगर कोई मुझे डैडी समझे तब ना। अगर कोई समझेगा नहीं कि मैं डैडी हूं, तो मैं डैडी किस बात का हूं? बच्चे को समझाना चाहिए कि मेरा बाप है।'
बात न करने की खाई कसम
इससे पहले भी शहनाज के पिता ने बेटी के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जब शहनाज चंडीगढ़ शूटिंग के लिए गई थीं लेकिन अपने परिवार से नहीं मिली थीं तो उनके पिता उनसे काफी नाराज हुए थे। शहनाज के पिता संतोष सिंह सुख ने टेलीचक्कर से बात करते हुए कहा था, शहनाज चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही थी और परिवार से मिलने के लिए नहीं आई। शूटिंग की लोकेशन से घर सिर्फ दो घंटे की दूरी पर था। शहनाज के यहां आने की खबर भी हमें मीडिया के जरिए पता चली। उसने हमें शूटिंग या चंडीगढ़ आने के बारे में कुछ नहीं बताया। शहनाज के पिता ने आगे कहा, उसके दादाजी की कुछ दिनों पहले ही घुटने की सर्जरी हुई है। लेकिन शहनाज ने उनसे मिलना भी ठीक नहीं समझा। संतोष सुख ने कहा था कि उनके पास शहनाज के मैनेजर का नंबर तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कसम खाई है उससे जिंदगी भर बात ना करने की।
Published on:
16 Nov 2020 04:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
