
Sidharth Shukla Shehnaaz Gill
नई दिल्ली। टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में देहांत हो गया है। सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। इस खबर से उनका पूरा परिवार और दोस्त बुरी तरह से टूट गए हैं। इस वक्त सिद्धार्थ की डेड बॉडी मुंबई के कूपर अस्पताल में हैं। जहां उनके दोस्त और परिवार के लोग मौजूद हैं। इंडस्ट्री की कई हस्तियां भी सिद्धार्थ के परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के यूं अचानक जाने से अब 'सिडनाज' की खूबसूरत जोड़ी भी टूट गई है। सिद्धार्थ के देहांत की खबर सुनकर शहनाज गिल की हालत बहुत बिगड़ गई है। इस खबर से शहनाज पूरी तरह से टूट गई हैं। शहनाज की हालत को लेकर उनके पतिा संतोख सिंह सुख ने बताया है कि उनकी बेटी की हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
शहनाज गिल के पिता ने बताया बेटी की हाल
शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए बताया कि 'सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर को सुनने के बाद से उनकी बेटी शहनाज की हालत ठीक नहीं है। उनका भाई शहबाज शहनाज को संभालने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। संतोख सिंह बताया कि उन्होंने शहनाजा से बात की, वो बिल्कुल भी ठीक नही है। कुछ समय बाद वो भी मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।'
सिद्धार्थ शुक्ला के देहांत पर यकीन करना मुश्किल
शहनाज के पिता ने बताया कि "उनके लिए इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। संतोख सिंह ने कहा कि "मैं अभी बात करने की हालत में नहीं हूं, जो कुछ भी हुआ है उस पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है।"
टूटी 'सिडनाज' की जोड़ी
जानकारी के अनुसार जिस वक्त शहनाज को सिद्धार्थ के बारें में पता चला वो उस दौरान शूटिंग कर रही थीं। सिद्धार्थ शुक्ला के बारें में सुनते ही वो तुरंत शूटिंग छोड़कर वहां से निकल गई। ये बात पूरी दुनिया जानती है कि सिद्धार्थ और शहनाज एक-दूसरे के बेहद ही करीब थे। बेहद ही कम दिनों में शहनाज ने सिद्धार्थ का दिल जीत लिया था और उन्हें अपना सबसे खास दोस्त बना लिया था। 'सिडनाज' का हैशटैग सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी करता था। ऐसे में सिद्धार्थ के जानें से शहनाज पूरी तरह से अकेले पड़ गई हैं।
Published on:
02 Sept 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
