25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब 6 साल की लड़की का डांस देख शर्मसार हुईं शिल्पा शेट्टी

शो के जज उनकी परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification
super dancer

super dancer

कोलकाता की 6 साल की बेहद शर्मिली लड़की रुपसा बटब्याल ने टीवी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के स्टेज पर अपने शानदार डांस से बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर रख दिया। रुपसा ने ना केवल सिर्फ ये साबित किया है कि इतनी कम उम्र में वह एक प्रोफेशनल डांसर है बल्कि उसने अपनी शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से सभी को लुभाने में कामयाबी भी हासिल की है। शो के जज उनकी परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ।

बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारा शिल्पा शेट्टी को अपनी स्किल्स को भी जज करना पड़ गया। शिल्पा उनके मैच्योर डांस स्टेप्स में इस कदर खो गई कि उन्हें लगा कि इस छोटी बच्ची ने वास्तव में उन्हें शर्माने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद स्पेशल गेस्ट, कृति सेनन ने तुरंत इस पर अपनी सहमति जताई और उसने वास्तव में एक दम सटीक कॉर्ड पकड़ा है और यह भी महसूस किया कि वह रुपसा के सामने कुछ भी नहीं है।

कृति सेनन ने कहा, 'मैंने माधुरी दीक्षित को केवल इस तरह कमर हिलाते देखा था और अब मैं रुपसा को देख रही हूं। यह बहुत तेज थी, मैं हैरान हूं।' जिसके लिए शिल्पा शेट्टी ने जवाब दिया, 'रुपसा ने हम सभी को शर्मसार कर दिया है।'