
super dancer
कोलकाता की 6 साल की बेहद शर्मिली लड़की रुपसा बटब्याल ने टीवी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के स्टेज पर अपने शानदार डांस से बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर रख दिया। रुपसा ने ना केवल सिर्फ ये साबित किया है कि इतनी कम उम्र में वह एक प्रोफेशनल डांसर है बल्कि उसने अपनी शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से सभी को लुभाने में कामयाबी भी हासिल की है। शो के जज उनकी परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ।
बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारा शिल्पा शेट्टी को अपनी स्किल्स को भी जज करना पड़ गया। शिल्पा उनके मैच्योर डांस स्टेप्स में इस कदर खो गई कि उन्हें लगा कि इस छोटी बच्ची ने वास्तव में उन्हें शर्माने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद स्पेशल गेस्ट, कृति सेनन ने तुरंत इस पर अपनी सहमति जताई और उसने वास्तव में एक दम सटीक कॉर्ड पकड़ा है और यह भी महसूस किया कि वह रुपसा के सामने कुछ भी नहीं है।
कृति सेनन ने कहा, 'मैंने माधुरी दीक्षित को केवल इस तरह कमर हिलाते देखा था और अब मैं रुपसा को देख रही हूं। यह बहुत तेज थी, मैं हैरान हूं।' जिसके लिए शिल्पा शेट्टी ने जवाब दिया, 'रुपसा ने हम सभी को शर्मसार कर दिया है।'
Published on:
02 Mar 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
