
Total Dhamaal
Dance Reality Show Super Dancer Chapter 3 लोगों को काफी पंसद आ रहा है। हाल में जारी हुई BARC TRP List में शो Top 5 TV Shows में शुमार हो गया है। शो में कंटस्टेंट्स अपने हुनर से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। हाल में Super Dancer Chapter 3 ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें शो की जज shilpa shetty परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।
आने वाले एपिसोड में फिल्म Total Dhamaal की स्टार कॉस्ट(अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित) शो में शिरकत करने वाले हैं। इस दौरान शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित का धमाकेदार डांस देखने को मिलता है। दोनों एक्ट्रेसेस ने 'घाघरा' पर परफॉर्म किया।
परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा शेट्टी ने माधुरी दीक्षित की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे माधुरीजी को देखना पसंद है। कहीं न कहीं मेरे अंदर भी एक इच्छा थी कि मैं भी अभिनेत्री बनूंगी तो लोग मुझे माधुरी जी की तरह एक डांसर के रूप में याद करेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि लोग मेरे डांस को पसंद भी करने लगे थे। लेकिन माधुरी जी के डांस, अदाएं और मूव्स की मैं आज भी बहुत बड़ी फैन हूं।'
वहीं माधुरी दीक्षित ने कहा, 'मुझे जब लोगों का प्यार मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है। शिल्पा बहुत अच्छा डांस करती हैं। जिस तरह से वह अपनी कमर हिलाती हैं, वह अद्भुत है। मुझे इनका डांस देखना पसंद है।'
बताते चलें कि शो के दौरान शिल्पा शेट्टी भावुक भी हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि वह फिल्म 'तेजाब' देखने के बाद से ही माधुरी दीक्षित की तरह बनना चाहती थी।
Published on:
16 Feb 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
