26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 दिन बाद हुआ खुलासा, श्रीलंका के बम धमाकों में बाल-बाल बचे शिल्पा शेट्टी के पति, ऐसे बचाया भगवान ने

शिल्पा की इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए।

2 min read
Google source verification
Shilpa shetty

Shilpa shetty

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह छोटे पर्दे यानी टीवी पर सक्रिय हैं। इन दिनों वह टीवी पर बच्चों के डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' को जज कर रही हैं। हाल मे वह एक इवेंट में पहुंची थीं। यहां उन्होंने खुलासा किया कि श्रीलंका में हुए बम धमाको में उनके पति राज कुंद्रा बाल-बाल बचे हैं। शिल्पा की इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए। शिल्पा इस इवेंट में अपने पति और बेटे के साथ पहुंची थीं।

बता दें कि 21 अप्रेल को श्रीलंका में कई बम धमाके हुए थे। इन बम धमाकों में करीब 250 लोगों की मौत हो गई। साथ ही सैंकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए। अब अभिनेत्री ने बताया कि इन बम धमाकों में राज कुंद्रा बाल—बाल बचे हैं। उन्होंने कहा,'मारे गए लोगों के परिवारों से मेरी पूरी सहानुभूति है। ये काफी डरावना था। मैंने अभी तक इस बात को बताया नहीं है लेकिन मेरे लिए जो सबसे ज्यादा डरावनी बात थी कि राज कुंद्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ उसी दिन उस होटल में ठहरने वाले थे। भगवान की कृपा है कि ये ट्रिप नहीं हुआ।'

साथ ही उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं है। ये तो राज और मेरी खुशकिस्मती है कि ऐसा कुछ भी हमारे साथ नहीं हुआ।'