
Shilpa shetty
बच्चों के डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' का आज ग्रैंड फिनाले है। टॉप 5 फाइनलिस्ट में रूपा बतब्याल, सक्षम शर्मा, तेजस वर्मा, गौरव सारवान और जयश्री गोगोई हैं। इनमे से कोई एक शो की ट्रॉफी जीतेगा। वहीं शो की जज शिल्पा शेट्टी ग्रैंड फिनाले में एक नहीं बल्कि चार अलग-अलग गानों पर प्रस्तुति देती नजर आएंगी। शिल्पा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं। हालांकि उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में कभी इस डांस कला का प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन पहली बार टेलीविजन स्क्रीन पर 'सुपर डांसर चैप्टर 3' में वह अपने भरतनाट्यम कौशल का उपयोग करेंगी।
इस बारे में शिल्पा ने कहा, 'मैं अपने पूरे डांसिंग कॅरियर में 30 वर्षों के बाद भरतनाट्यम कर रही हूं। मैंने छोटे पर्दे पर कभी भरतनाट्यम नहीं किया था। एक्ट की तैयारी करते समय मैं बहुत घबराई हुई थी क्योंकि मैं शायद ही कभी मंच पर प्रदर्शन करती हूं। मुझे साल में एक बार ऐसा अवसर मिलता हैं, जब मैं 'सुपर डांसर' जैसे डांस रियलिटी शो का हिस्सा होती हूं। शो में धैर्या टंडन और अन्वेषा भाटिया जैसे प्रतियोगी अपने नृत्य में शास्त्रीय तड़का के विभिन्न स्तर लाए हैं, जिससे कहीं न कहीं मैं ग्रैंड फिनाले के प्रदर्शन के रूप में भरतनाट्यम चुनने के लिए प्रोत्साहित हुई।'
शिल्पा के प्रदर्शन से हैरान अनुराग बसु ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि शिल्पा बड़े पर्दे पर वापस आए। शिल्पा को बड़े पर्दे पर देखे हुए काफी समय हो चुका है।' वहीं जज गीता कपूर ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'शिल्पा जैसी दीवा को हमेशा दूसरों के लिए बड़े मापदंड स्थापित करते हुए बड़े पर्दे पर होना चाहिए। मैं आभारी और धन्य महसूस करती हूं कि शिल्पा को लाइव प्रदर्शन करते देखूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी शिल्पा द्वारा 'सुपर डांसर चैप्टर 3' पर अपने प्रदर्शन के साथ सेट किए गए मापदंड को मैच कर पाऊंगी।'
Published on:
22 Jun 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
