
Shilpa Shinde'Gangs of Filmistan
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर आने वाला दर्शकों का सबसे पसंदीदा शों ‘भाभी जी घर पर हैं’ हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। इस शों में शिल्पा शिंदे ने अपने खास अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। और इसके बाद वो नजर आई bigboss 11 में जो उनकी सफलता की पहली सीढ़ी बनकर साबित हुआ। शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का खिताब भी अपने नाम कर लिया था। लेकिन इन दिनों वो फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनका नया शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ है इस शो का हिस्सा बनने के बाद उनका शो के प्रोड्यूसर के साथ खीचातानी होने लगी है। जिसके चलते अब उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। शिल्पा ने इस बात को साफ करते हुये कहा है कि वो सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहतीं। इसके साथ ही उन्होंने शो के निर्माताओं के खिलाफ भी काफी बुरा भला बोला है। शिल्पा शिंदे के दिए गए बयान के बाद शो की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोन ने भी इसका जवाब दिया। जिसके बाद शिल्पा ने पलटवार करते हुए कहा है कि "झूठ न फैलाने की कोशिश करें।"
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) on
शिल्पा ने प्रोड्यूसर प्रीति सिमोन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उनके झूठ का पिटारा खोला है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मेल और प्रीति से बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा। जिसमें शिल्पा ने लिखा, ‘प्रिय प्रीति/नीति सिमोन। झूठी बातें फैलाना बंद करिए। मैं आपको 29 अगस्त को ही अपने इश्यूज़ के बारे में मेल कर चुकी थी और इस बात को पॉजिटिव और अच्छे नोट पर खत्म करना चाहती थी। आपने भी कुछ ऐसा ही रिप्लाई किया था। आपने मुझे गेटवेल सून कहा था और कहा था मुझे सेट पर मिस करेंगी। तो ये ड्रामा करना बंद कीजिए’।
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) on
शिल्पा शिदें ने इस शो के प्रोड्यूसर के झूठ का पर्दापाश करने के बाद यह भी कहा कि शो में सुनिल ग्रोवर के साथ काम करना अपने आपको नीचा गिराने के बराबर है क्योकि सुनील ग्रोवर अपने सामने किसी और को लाइमलाइट नहीं मिलने देते। वह मुझे जूनियर आर्टिस्ट की तरह ट्रीट करते थे, यहां तक कि इस शो के प्रोमों में भी सुनील ग्रोवर को फोकस किया गया है। जो दूसरे एक्टर के लिए काफी शर्मनाक बात है।
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) on
Updated on:
04 Sept 2020 10:51 am
Published on:
04 Sept 2020 10:43 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
