19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिल्पा शिंदे अब कर रहीं कंस्ट्रक्शन फील्ड में काम, हाथों में ड्रिलिंग मशीन लिए वायरल हुआ अंदाज

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में शिल्पा हाथों में ड्रिलिंग मशीन लिए जमीन को खोदते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक मैसेजे भी लिखा है। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Shilpa Shinde Working In Construction Field In Lockdown

Shilpa Shinde Working In Construction Field In Lockdown

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' और 'बिग बॉस 11' की विजेता रह चुकी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अक्सर लोगों को हैरान करती हुई दिखाई देती हैं। पहले ही शिल्पा शिंदे कई तरह के विवादों में फंसती हुईं दिखाई दी थीं। वहीं उनका एक और रूप देखने को मिल रहा है। शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह हाथों में ड्रिलिंग मशीन लिए जमीन को खोदते हुए दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिल्पा शेट्टी का लेटेस्ट वीडियो

शिल्पा शिंदे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में वह ब्लू एंड वाइट चैक कुर्ते और जींस में नज़र आ रही हैं। साथ ही उन्होंने वाइट कलर की कैप भी पहनी हुई है। वीडियो में शिल्पा हाथों में ड्रिलिंग मशीन लिए दीवारों को काटने की कोशिश करती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है कि 'लॉकडाउन हो गया है तो वह अब कंस्ट्रक्शन फील्ड में चली गई हैं। जिस भी व्यक्ति के पास काम नहीं है। वह अपनी फील्ड बदल सकता है। समय सब कुछ ठीक रह देगा। सभी बस पॉजिटिव रहिए।'

फैंस को पसंद आ रहा है शिल्पा शिंदे का वीडियो

सोशल मीडिया पर शिल्पा के इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस भी शिल्पा की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए शिल्पा के लिए लिखा है कि 'आप ऑल राउंडर लड़की हैं। आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे और सुरक्षित रहिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने मस्ती करते हुए लिखा है कि 'चलो आप भी हमारे फील्ड में आ गई हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'आप बिल्कुल सही कह रही हैं कि वक्त सब कुछ ठीक कर देगा। तो इसलिए सकारात्मक रहिए और जिस काम से आपको खुशी मिलती है। उसमें व्यस्त रहिए।'

'भाबी जी घर पर हैं' से मिली थी खूब लोकप्रियता

आपको बता दें साल 2015 में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में काम किया था। जिसमें उन्होंने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रियता दिलाई। उनका बोलने का स्टाइल और साड़ी का स्टाइल हर किसी का फेवरेट बन गया। कुछ समय बाद शिल्पा शिदें का शो के मेकर्स संग कुछ विवाद हो गया और उन्होंने साल 2016 में शो को छोड़ दिया। जिसके बाद वह बिग बॉस के 11वें सीज़न में आईं और ट्रॉफी अपने नाम की।