
Shahnawaz Pradhan
नई दिल्ली | देश में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पुराने टीवी सीरियल्स का आवागमन लगा हुआ है। रामायण, महाभारत के बाद रामानंद सागर का टीवी सीरियल 'श्री कृष्णा' (Shri Krishna) भी दूरदर्शन पर शुरू हो गया है। इसी के साथ इस माइथोलॉजिकल शो के कलाकारों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गयी है। सीरियल श्री कृष्णा में उनके पिता नंद बाबा (Nand Baba) का किरदार निभाने वाले एक्टर शहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
शहनवाज टीवी का जाना माना चेहरा रहे हैं, उन्होंने कई शोज में काम किया है। इसके अलावा शहनवाज ने फिल्मों में भी काम कर दर्शकों का दिल जीता है। एक बार शहनवाज को डायरेक्टर कबीर खान ने अंडरग्राउंड करवा दिया था जिसके पीछे बड़ा कारण था।
View this post on InstagramA post shared by shahnawaz pradhan (@shahnawaz_pradhan) on
दरअसल, साल 2015 में शहनवाज सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फिल्म फैंटम में काम कर रहे थे। वो फिल्म में आतंकियों के सरगना हाफिज सईज का किरदार निभा रहे थे। ये खबर मीडिया में भी आ चुकी थी जिसको देखते हुए कबीर खान ने शहनवाज की सुरक्षा के लिए उन्हें छुपा दिया था।
View this post on Instagram🔫MOVIE=PHANTOM🔪 💰CHARACTER=HAFIZ SYEED💣 #movie #phantom #2015 #hafizsaeed #terrorist
A post shared by shahnawaz pradhan (@shahnawaz_pradhan) on
शहनवाज फिल्म में हूबहू आतंकी हाफिज सईद की तरह दिख रहे थे। फिल्म फैंटम को लेकर विवाद भी हुआ था, पाकिस्तान में इसे रिलीज के लिए रोक दिया गया। वहां फिल्म पर बैन लगने के पीछे हाफिज सईद का ही हाथ था। शहनवाज ने इसके अलावा शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में भी काम किया है। साल 2018 में उन्होंने मिर्जापुर में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था।
हालांकि शहनवाज को दर्शकों का जितना प्यार सीरियल श्री कृष्णा से मिला वो शायद ही और कहीं मिला हो। नंद बाबा के रोल में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। पूरे भारत में इस सीरियल से उन्हें खास पहचान मिली जो एक बार फिर से रीटेलिकास्ट हो गया है।
View this post on Instagram#manto #movie #biopic #releasingsoon
A post shared by shahnawaz pradhan (@shahnawaz_pradhan) on
Published on:
06 May 2020 05:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
