29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shri Krishna के ‘नंद बाबा’ शहनवाज प्रधान को कबीर खान ने किया था अंडरग्राउंड, आतंकी खतरे से बचाना था

श्री कृष्णा (Shri Krishna) के नंद बाबा को करना पड़ा था अंडरग्राउंड कबीर खान (Kabir Khan) ने एक्टर शहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) को छुपा दिया था आतंकी खतरे से बचाने के लिए ऐसा किया गया था

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

May 06, 2020

Shahnawaz Pradhan

Shahnawaz Pradhan

नई दिल्ली | देश में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पुराने टीवी सीरियल्स का आवागमन लगा हुआ है। रामायण, महाभारत के बाद रामानंद सागर का टीवी सीरियल 'श्री कृष्णा' (Shri Krishna) भी दूरदर्शन पर शुरू हो गया है। इसी के साथ इस माइथोलॉजिकल शो के कलाकारों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गयी है। सीरियल श्री कृष्णा में उनके पिता नंद बाबा (Nand Baba) का किरदार निभाने वाले एक्टर शहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

शहनवाज टीवी का जाना माना चेहरा रहे हैं, उन्होंने कई शोज में काम किया है। इसके अलावा शहनवाज ने फिल्मों में भी काम कर दर्शकों का दिल जीता है। एक बार शहनवाज को डायरेक्टर कबीर खान ने अंडरग्राउंड करवा दिया था जिसके पीछे बड़ा कारण था।

दरअसल, साल 2015 में शहनवाज सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फिल्म फैंटम में काम कर रहे थे। वो फिल्म में आतंकियों के सरगना हाफिज सईज का किरदार निभा रहे थे। ये खबर मीडिया में भी आ चुकी थी जिसको देखते हुए कबीर खान ने शहनवाज की सुरक्षा के लिए उन्हें छुपा दिया था।

शहनवाज फिल्म में हूबहू आतंकी हाफिज सईद की तरह दिख रहे थे। फिल्म फैंटम को लेकर विवाद भी हुआ था, पाकिस्तान में इसे रिलीज के लिए रोक दिया गया। वहां फिल्म पर बैन लगने के पीछे हाफिज सईद का ही हाथ था। शहनवाज ने इसके अलावा शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में भी काम किया है। साल 2018 में उन्होंने मिर्जापुर में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था।

हालांकि शहनवाज को दर्शकों का जितना प्यार सीरियल श्री कृष्णा से मिला वो शायद ही और कहीं मिला हो। नंद बाबा के रोल में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। पूरे भारत में इस सीरियल से उन्हें खास पहचान मिली जो एक बार फिर से रीटेलिकास्ट हो गया है।

View this post on Instagram

#manto #movie #biopic #releasingsoon

A post shared by shahnawaz pradhan (@shahnawaz_pradhan) on