21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाभी जी घर पर हैं’ कि मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी अत्रे ने स्टार बनने को लेकर कही ये बात- मुझे स्टार बनने का नहीं है कोई शौक

मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी अत्रे (Shivangi Atre)रे ने कही बड़ी बात शिवांगी अत्रे ने कहा मुझे स्टार बनने का कोई शौक नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 09, 2019

शुभांगी अत्रे को नहीं पसंद है स्टार बनने का शौक

शुभांगी अत्रे को नहीं पसंद है स्टार बनने का शौक

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर काफी लोकप्रियता हासिल करने के बावजूद अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhngi Atre) खुद को जमीं पर रखना पसंद करती हैं। शुभांगी का कहना है कि वो हमेशा सिंपल रहने की कोशिश करती हैं, लेकिन मानती हैं कि कहीं न कहीं स्टारडम उस रास्ते पर आ ही जाता है।

शुभांगी का कहना है, 'मैं एक स्टार नहीं बनना चाहती। मैं सिंपल तरीके से रहना पसंद करती हूं और यह नहीं चाहती कि किसी भी तरह का दबाव मुझे प्रभावित करे। जब मैं अपने माता-पिता से मिलने इंदौर जाती हूं, तो पूरा मोहल्ला मेरे घर पर इकट्ठा हो जाता है और मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाने का दौर चलता है, जिसका मैं आनंद लेती हूं। लेकिन जब मैं केवल एक दिन के लिए वहां जाती हूं, तब मैं केवल अपने परिवार के साथ ही समय बिताना पसंद करती हूं और सेल्फी के लिए पूछे बिना आसपास घूमना चाहती हूं। मैंने अकसर टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स को उनकी लोकप्रियता को गंभीरता से लेते देखा है। लेकिन मैंने सीखा है कि आप चाहे कितने भी सफल क्यों न हो जाएं, आपको सेलिब्रिटी होने का रौब कभी नहीं होना चाहिए।’

बहुत सारे सितारों की तरह शिवांगी भी यह समझ गई हैं कि ग्लैमर की दुनिया में जो सफलता और प्रसिद्धि मिलती है, वह अल्पकालिक है। बकौल शुभांगी, ‘हमें यह समझने की आवश्यकता है कि हम सभी टीवी पर कभी भी बदले जा सकते हैं। इस इंडस्ट्री में एक से एक प्रतिभाएं हैं। जब एक एक्टर को लगने लगता है कि वह एक सुपरस्टार है और कोई भी उसे प्रतिस्थापित नहीं कर सकता, तो यह गलत है। यह एक गलत धारणा है।