20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेब सीरीज में लिपलॉक करती हुईं दिखाई दी श्वेता तिवारी, ‘हम तुम एंड देम’ में दिखाई देंगी बोल्ड अवतार में

वेब सीरिज़ में दिखाई देंगी श्वेता तिवारी (shweta tiwari) 'हम तुम एंड देम' (Hum Tum and Them) में बोल्ड अंदाज में दिखाई देंगी श्वेता तिवारी वेब सीरिज में लिपलॉक करते हुई दिखाईं दें श्वेता तिवारी

2 min read
Google source verification
लिपलॉक करती नज़र आईं श्वेता तिवारी

लिपलॉक करती नज़र आईं श्वेता तिवारी

नई दिल्ली। प्रेरणा टीवी दुनिया का एक ऐसा नाम जिसे आज भी याद किया जाता है। सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasauti zindegi ki) में प्रेरणा (perna) का किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी आज भी सबकी फेवरेट हैं। वैसे काफी समय से श्वेता तिवारी स्क्रीन से गायब हैं। लेकिन अब जल्द ही श्वेता तिवारी डिडिटल प्लेटफॉर्म डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जी हां, श्वेता तिवारी जल्द ही 'हम तुम एंड देम' (Hum, Tum And Them) में एक अहम किरदार में नज़र आने वाली हैं। उनके डेब्यू वेब सीरिज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में श्वेता अक्षय के अपोजिट में दिखेंगी।

ये भी पढ़ें: आखिरी बार श्रीदेवी की दीपिका पादुकोण से हुई थी बात, घर में इस चीज़ को लेकर थी काफी परेशान

वेब सीरिज़ 'हम तुम एंड देम' एक रोमांटिक रिलेशनशिप्स और फैमिली ड्रामा पर आधारित वेब सीरिज़ है। ट्रेलर में श्वेवता तिवारी (Shweta Tiwari), अक्षय ओबेरॉय (Akshay oberoi) के साथ रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रही हैं। इतना नहीं ट्रेलर में दोनों एक-दूजे किस करते हुए दिख रहे हैं। हम तुम एंड देम के ट्रेलर एक तरफ जहां आपको इमोशनल कर देगा वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर में सभी पात्रों की नोंक-झोंक आपको बेहद पसंद आएगी।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के बाद भारती सिंह के घर में गूंजने जा रही हैं किलकारियां, वीडियो में दिखा बेबी बंप

वैसे आपको बता दें कि इन दिनों श्वेता तिवारी टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' (Dad ki Dhulhan) में दिखाई दे रही है। फैंस को श्वेता का ये किरदार भी काफी पसंद आ रहा है।