
SHWETA TIWARI
टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट फेवरेट बहू श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। वजह है उनका ग्लैमरस अंदाज। पिछले कुछ वक्त से ही श्वेता तिवारी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं। इसकी एक वजह उनका न्यू फिटनेस अवतार भी है।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बताया था कि अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के कहने पर अब वे अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हो गई हैं औऱ उसी के बाद से ही वे एक के बाद एक फोटोशूट कराते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्हें बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ भी ट्यून करते देखा गया है। दरअसल मां श्वेता तिवारी की तरह ही पलक तिवारी भी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी दिलचस्पी रखती हैं औऱ वे भी इसी में करियर बनाना चाहती हैं। इस कड़ी में अभी हाल ही में पलक तिवारी का नया गाना बिजली-बिजली रिलीज हुआ है। जिसको लेकर भी मां और बेटी ने एक वीडियो पर अपने चैनल पर पोस्ट किया था।
हालांकि ऐसा नहीं है कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इससे पहले नजर नहीं आ रही थीं। वे लगातार शोज के जरिए लोगों के बीच काफी एक्टिव थीं, लेकिन इस बार वे एक नए अवतार में लोगों के बीच आई हैं। वे पहले से कही ज्यादा ग्लैमरस, फिट और एक्टिव नजर आ रही हैं। इसी के चलते वे आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नजर आ रही हैं जिससे उनके फैंस नजर नहीं हटा पा रहे हैं।
एक बार फिर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने हालिया फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। श्वेता तिवारी ने कुल 6 तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें साड़ी पहने अलग-अलग अंदाज में हॉट पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस सभी फोटोज में उनका टोंड फिगर देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने गले में नेकलेस भी पहन रखा है। इसमें उन्हें ब्लाउज पहने देखा जा सकता है जो कि काफी बोल्ड हैl इसे काफी स्टाइलिश तरीके से सजाया गया है।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। उनके इस लेटेस्ट फोटोशूट पर कई सेलेब्स प्रितिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां स्टार निक्की तंबोली ने उन्हे 'सेक्सी' कॉम्पलिमेंट दिया है तो वहीं वहीं आस्था गिल ने 'मार ही डालोगे' लिखा है। इतना ही नहीं उनके एक फैन ने तो उन्हें कैटरीना कैफ से कम्पेयर कर डाला है।
Published on:
07 Jan 2022 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
