
अपनी मां का इंटीमेट और किसिंग सीन देख ऐसा था बेटी का रिएक्शन, मां ने बताया काफी डरी हुई थी पर...
मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक बार फिर टीवी शोज में वापसी कर चुकी हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस आल्ट बालाजी ( Alt Balaji ) की वेबसीरीज 'हम तुम एंड देम' ( hum tum and them ) में नजर आएंगी। श्वेता इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं जिन्होंने आज तक पर्दे पर कोई इंटीमेट सीन नहीं किया। लेकिन इस वेब शो में श्वेता ने अपना यह रिकॅार्ड तोड़ दिया। उन्होंने पहली बार वेब शो में इंटीमेट और किसिंग सीन दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसे सीन करने में उन्हें कैसी-कैसी दिक्कतें उठानी पड़ीं, वहीं जब उन्होंने इसका ट्रेलर देखा तो वह काफी डर गईं।
श्वेता ने बातचीत में बताया कि जब इस सीरीज का प्रोमो लाइव हुआ तो मैं थोड़ी डर गई थी। मैंने मेकर्स को बुलाया और पूछा ये क्या है? मुझे ट्रेलर पसंद नहीं आया। श्वेता ने आगे कहा कि मुझे नहीं समझ आ रहा था कि ये ट्रेलर मैं अपनी मां, परिवार और अपने दोस्तों को कैसे दिखाउंगी। फिर मैंने अपनी बेटी पलक तिवारी ( Palak Tiwari ) को ये ट्रेलर भेजा और उसे ईमानदारी से इस ट्रेलर पर राय देने के लिए कहा। वपलक ने जो रिएक्शन दिया वो उनके लिए वाकई सरप्राइज था। श्वेता बताती हैं कि मेरी बेटी ने कहा वाह मां ट्रेलर बहुत ही शानदार है। इसके बाद मैंने ट्रेलर शेयर किया और मेकर्स को भी फोन कर उन पर चिल्लाने के लिए माफी मांगी। एक्टर्स के लिए ये समय काफी रोमांचक है क्योंकि उनके पास आज काम के लिए कई तरह की वैराइटीज हैं।
गौरतलब है कि 'हम तुम एंड देम' नाम की इस सीरीज में श्वेता के साथ अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ( abhishek oberoi ) लीड रोल में हैं।
Published on:
09 Dec 2019 10:32 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
