
श्वेता तिवारी ने दूसरे पति से लिया तलाक
नई दिल्ली। पहले पति राजा चौधरी (Raja Choudary) के साथ मारपीट की वजह से तलाक लेने वाली फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने दूसरे पति के साथ भी ज्यादा दिनों तक खुश नहीं रह पाई। हाल ही में श्वेता ने मुबंई के पुलिस स्टेशन में अपने और बेटी काजल (Kajal) के साथ घरेलू हिंसा का केस दर्जा करवाया था। श्वेता ने पति अभिनव कोहली (Abinav kohli) को एक जहरीला इंफेक्शन बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि अलग होने के बाद मैं काफी हेल्थी महसूस कर रही हूं। जिसके बाद से श्वेता सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने लगी।
ट्रोल (Trollers) करते हुए लोगों ने श्वेता को खूब बुरा भला कहा जिसके बारें में श्वेता ने बात करते हुए कहा कि लोग मुझसे सवाल कर रहे हैं कि मेरी दूसरी शादी भी क्यों टूट गई, लेकिन मैं उन्हें बता क्यों चीज़े गलत नहीं हो सकती। श्वेता ने ट्रोल करने लोगों को ये भी कहा कि कम से कम मुझमें इतनी ताकत तो है कि मैंने इसका सामना किया और इसके बारें में खुलकर बात की। आज मैं जो भी कर रही हूं वो केवल अपने बच्चों के लिए कर रही हूं।
आपको बता दें कि 2013 में श्वेता तिवारी ने घर में लड़ाई झगड़े के चलते अभिनव कोहली से अलग हो गई थी। खबरों के मुताबिक अभिनव श्वेता के साथ मार पिटाई किया करते थे। जिसके बाद श्वेता ने अभिनव से अलग होना ही जरूरी समझा।
Published on:
12 Nov 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
