8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नहीं रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ के ये नामचीन एक्टर, जिम में वर्कआउट कर रहे थे… अचानक हुई मौत

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ( Siddhaanth Vir Surryavanshi ) का निधन हो गया है। 46 साल की उम्र में उनका देहांत हुआ।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 11, 2022

68954450.jpg

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ( Siddhaanth Vir Surryavanshi ) का निधन हो गया है। 46 साल की उम्र में उनका देहांत हुआ। बताया जा रहा है कि उनकी मौत जिम में वर्कआउट करते हुए हुई। दरअसल एक्टर को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह नीचे गिर गए।

टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सिद्धांत की मौत पर दुख जताया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक्टर की तस्वीर शेयर कर शोक व्यक्त किया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,बहुत जल्द चले गए। जय ने बताया कि उन्हें भी इस खबर की जानकारी दोस्तों से ही मिली। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि जिम में गिरने के बाद सिद्धांत की मौत हो गई थी।

सिद्धांत की मौत की खबर से पूरा टीवी जगत शोक मना रहा है। कई स्टार्स तो इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे। आखिरी बार एक्टर इसी साल शो 'जिद्दी दिल माने ना' में नजर आए थे। यह शो जून में ऑफ एयर हो गया था। उन्होंने पॅापुलर टीवी शो कुसुम से इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके अलावा उन्होंने 'कृष्णा अर्जुन', 'कसौटी जिंदगी की', 'कसम से', 'ममता', 'क्या दिल में है', 'सिंदूर तेरे नाम का' जैसे कई टीवी शोज में काम किया था।