29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोनी कक्कड़ के गाने पर मस्ती करते दिखे सिद्धार्थ और शहनाज, जल्द सामने आएगा म्यूजिक वीडियो

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों टोनी कक्कड़ के गाने लैला पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 09, 2020

Shehnaaz Gill and Siddharth Shukla video viral

Shehnaaz Gill and Siddharth Shukla video viral

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 के बाद से टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी बेहद पॉपुलर हो चुकी है। फैंस दोनों को एक दूसरे के साथ खूब पसंद करते हैं। यहां तक कि उनके हैशटैग #Sidnaaz के साथ फैंस शहनाज और सिद्धार्थ को हमेशा साथ ही देखना चाहते हैं। हाल ही में दोनों एक साथ दिखाई दिए तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं अब सिद्धार्थ और शहनाज का साथ में मस्ती करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सिद्धार्थ के पंजाब के खेतों से कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

शहनाज और सिद्धार्थ का वीडियो वायरल

दरअसल, सिद्धार्थ और शहनाज जल्द ही नए गाने में नजर आने वाले हैं। जिसे लेकर दोनों पंजाब गए हुए थे। टोनी कक्कड़ के म्यूजिक वीडियो में दोनों दिखाई देंगे। टोनी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ रहे हैं। टोनी के साथ दोनों उनके गाने लैला पर डांस मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। शहनाज और सिद्धार्थ को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

सिद्धार्थ की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

वहीं सिद्धार्थ की पंजाब से तस्वीरें और वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि उनका गाना खेतों में शूट किया गया है। शहनाज और सिद्धार्थ इस बार खेतों में रोमांस करते हुए देखने को मिल सकते हैं। इससे पहले दोनों का 'भुला दूंगा' रिलीज हुआ था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। अब एक बार फिर दोनों साथ में नजर आने वाले हैं।

शहनाज गिल का गाना होगा रिलीज

सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने अपने ट्विटर पर शहनाज के नए गाने वादा है कि खूब तारीफ की है। वहीं शहनाज भी सिड की रिसेंट फोटोज को बेहद पसंद कर रही हैं। वो सरसो के खेत में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ की इन फोटोज को फैंस खूब लाइक्स दे रहे हैं।