
siddharth shukla death anniversary
सिद्धार्थ शुक्ला ने बेहद ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया था,लेकिन यहां तक पहुंचना एक्टर के लिए आसान नहीं था। इस बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके पहले ऑडिशन का है। ये वीडियो सादगी भरा है। इस वीडियो में एक्टर एकदम साधारण लग रहे हैं।
वीडियो में एक्टर ब्लैक कलर की जैकेट के साथ व्हाइट कलर की शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला दुकानदार और ग्राहक से जुड़ा एक जोक मारते हुए दिखाई देते हैं। एक्टर इसके बाद चांद पर जोक करते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानों वो किसी को अपने जोक सुनाकर हंसाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में वो पत्नी से भी परेशान नजर आ रहे हैं। हालांकि ये एक्टिंग वाली पत्नी है असल जिंदगी वाली नहीं। ज्योति नाम की पत्नी को लेकर शिकायत कर रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से एक्टिंग में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से, ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन शो 'बालिक वधू' से सिद्धार्थ शुक्ला को सब से ज्यादा फेम मिला। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। उन्होंने फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलिवुड में एंट्री की थी। उन्होंने 'झलक दिखला जा 6', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' और 'बिग बॉस 13' सहित रियलिटी शो में भी भाग लिया।
Published on:
02 Sept 2022 03:09 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
