19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्णा अभिषेक के बाद सिद्धार्थ सागर ने भी छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो’, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

'द कपिल शर्मा शो' लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। ये सालों से लोगों को हंसाने का काम कर रहा है। हालांकि शो से अब तक कई कलाकार बाहर जा चुके हैं। अब एक और कॉमेडियन ने शो को अलविदा कह दिया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 02, 2023

sidharth sagar

sidharth sagar

कृष्णा अभिषेक के बाद अब 'द कपिल शर्मा शो' में अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले सिद्धार्थ सागर ने भी शो को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ सागर के इस फैसले के पीछे शो के प्रोड्यूसर्स के साथ फीस को लेकर अनबन बताई जा रही है।

एक मीडिया हाउस से जुड़े सूत्र ने बताया कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Siddharth Sagar) ने शो छोड़ दिया है। उनके इस फैसले के पीछे शो के प्रोड्यूसर्स के साथ पैसों की तंगी बताई जा रही है।

सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स उनकी सैलरी बढ़ाने को तैयार नहीं थे। इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है। 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग के लिए मुंबई शिफ्ट हुए सिद्धार्थ दिल्ली वापस अपने घर चले गए हैं। शो में उनकी वापसी की संभावना कम है।

यह भी पढे़ं- रियल कहानी पर बनी थी फिल्म ‘गदर’

शो में सिद्धार्थ ने अलग-अलग कॉमिक करेक्टर से दर्शकों का मनोरंजन किया था। वह 'सेल्फी मौसी', 'उस्ताद' घरछोड़दास', 'फनवीर सिंह' और 'सागर पगलेतु' जैसे करेक्टर में नजर आये थे।

हालांकि सिद्धार्थ सागर पहले कॉमेडियन नहीं हैं, जिन्होंने शो छोड़ा हो। इससे पहले कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह शो छोड़ चुके हैं।

शो छोड़ने को वेकर जब सिद्धार्थ सागर से सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा, 'ऐसी कोई बात नहीं है, अभी मैं इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि, हम अभी भी इसके बारे में बात कर रहे हैं ... अभी बातें चल रही हैं।'

यह भी पढे़ं- फिर विवादों में आया 'तारक मेहता' का नाम