
,,
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' के घर में फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) और शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) की जोड़ी को काफी पसंद किया। लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद क्या ये जोड़ी के रिश्ते बैसे ही हैं जैसा घर के अंदर देखने को मिला था। यह बात हर फैंस जानने को उत्साहित है। लेकिन शहनाज(Shehnaaz Gill) ने एक खुलासे में इस बात को साफ कर दिया है कि घर से बाहर जाने के बाद सिद्धार्थ के तेवर बदल चुके हैं।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज(Shehnaaz Gill) ने खुद इस बात खुलासा करते हुए बताया है कि मैंने उसे बहुत फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद मैं बहुत रोई।'
बिग बॉस के घर में रहते हुए सिद्धार्थ ने शहनाज को बताया था कि "जब वो अपने घर पर रहते है तो किसी का भी फोन नहीं उठाते हैं। इस पर शहनाज कहती थीं कि भले ही पांच मिनट के लिए सही, लेकिन मेरा फोन हर रोज उठा लेना। वो उनसे बात करना चाहती हैं"।
शहनाज ने आगे बताया कि 'मैंने उसे मैसेज किया था। मैसेज पढ़ने के बाद उसने मुझे कॉल किया। अब टेंशन मत लो। हमारी बात हो गई।' उनकी बात सुनने के बाद यूजर भी कहने लगे है कि 'आप सिद्धार्थ से शादी कर लो।' इस पर शहनाज ने कहा कि 'आप उससे बोलो कि मुझसे शादी कर ले।'
शहनाज के शो 'मुझसे शादी करोगे' के सेट पर सिद्धार्थ शुक्ला भी पहुंचे। शो में सिद्धार्थ ने शहनाज की बहुत तारीफ भी की। अपनी तारीफों को सुनकर शहनाज ने खुश हो कर जाती सबके सामने सिद्धार्थ से कहा- कि 'इतनी तारीफ कर रहा है तो तू ही अब शादी कर ले ।' जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- 'अभी देखते हैं, पहले तुम यहां देख लो।'
Updated on:
20 Feb 2020 11:46 am
Published on:
20 Feb 2020 11:41 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
