
Singer Vishal Dadlan
फिल्म 'हाउसफुल 4','वॉर','ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'धम 2' और 'गोलमाल' जैसी अनेक हिट फिल्मों के गाने रिकॉर्ड करने वाले मशहूर प्लेबैक सिंगर और लिरिक्स राइटर विशाल ददलानी ( Vishal Dadlani ) इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 11' ( indian idol season 11 ) में बतौर जज नजर आ रहे हैं। उनके साथ शो में हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ भी ज्यूरी में शामिल हैं। पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत करते हुए विशाल ने शो और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर विस्तार से चर्चा की।
हर चरण में क्वालिटी का परीक्षण
कंटेस्टेंट्स के चुनाव को लेकर बातचीत करते हुए ददलानी ने कहा कि अपने चुनाव के लिए गरीबी की कहानियों वाले मीम्स पर विश्वास न करें। आपका चुनाव आपकी गायन क्षमता पर निर्भर है, चाहे आपकी कहानी कितनी भी दुखद क्यों न हो। हां, कहानियां शो का हिस्सा जरूर बन जाती हैं, लेकिन जजिंग तो केवल गायन के आधार पर ही होती है और हर चरण में इसका परीक्षण होता है।
हरेक के गायन की अनूठी शैली
टॉप 5 में कंटेस्टेंट्स में पहुंचे सनी हिंदोस्तानी, रोहित रावत, अनकोना मुखर्जी, अदरीश घोष और रिद्धम कल्याण को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसमें कोई नीति नहीं अपनाना चाहता लेकिन सच्चाई यह है कि इनमें से कोई भी 2 शीर्ष में हो सकता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीतेगा, मेरा दिल बाकी के 3 लोगों के लिए टूट जाएगा। सभी इस जीत के हकदार हैं। मेरे हिसाब से ये सभी विजेता हैं। हरेक के गायन की अनूठी शैली है और पूरे देश ने उन्हें बहुत प्यार किया है और आगे भी करते रहेंगे। इन सभी का भविष्य उज्जवल है।
'सीजन 11' से जुड़ी यादें शेयर की
सीजन 11 से अपने लगाव को लेकर ददलानी ने कहा कि ऐसा महसूस होता है जैसे मैं अपने परिवार से दूर जा रहा हूं। टीवी पर बहुत कुछ ऐसा है जो वास्तविक नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि नेहा के लिए मेरे मन में वास्तव में भाई जैसी भावनाएं हैं, जो शो से परे हैं। वो वास्तव में एक प्यारी इंसान है। हिमेश इस बार एक नए रूप में नजर आए, पहले की तुलना में विनम्र, केयरिंग, मजाकिया और दोस्ताना। आदित्य और मुझे एक-दूसरे का मजेदार पक्ष जानने का मौका मिला। उन्होंने हमारे लिए (विशाल और शेखर) अभी अभी एक गाना गाया है, जिसे आप जल्द ही सुनेंगे। इसके अलावा सभी गायकों के साथ एक सच्चा रिश्ता बन गया है।
आदित्य संग गाना चाहते हैं
आदित्य नारयण संग काम को लेकर विशाल ने कहा कि मैं निश्चित रूप से एक गायक के रूप में भी उनके साथ काम करना चाहता हूं। उन्हें उनका हक नहीं मिला है। वो एक बढ़िया संगीतकार हैं और उनके गायन में उनके डैड से काफी अलग फ्लेवर हो सकता है जिसमें बहुत परिपक्वता है।
आगामी प्रोजेक्ट्स
वर्तमान में मैं और शेखर दो फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं। एक यशराज फिल्म्स के साथ और एक बतौर निर्माता अली अब्बास जफर के साथ। इसके अलावा हमारे पास 2 अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स हैं जो जारी हैं। उन्हें थोड़ा लंबा समय लग सकता है, लेकिन इसका प्रभाव भी लंबे समय तक रहेगा।
Updated on:
21 Feb 2020 05:42 pm
Published on:
21 Feb 2020 05:33 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
