
'Sita' was shocked by the death of co-star
नई दिल्ली। लॉक-डाउन के दौरान शुरू हुए टीवी के कालजयी सीरियलों का पुनर्प्रसारण हुआ जिसमें रामानंद सागर कृत 'रामायण' एक बार फिर ज़बरदस्त चर्चा में रहा। 'रामायण' के हर कैरेक्टर को लोगों ने फिर से दिल से याद किया, हर घर और गली मुहल्ले में फिर एक बार रामायण के पात्रों की चर्चा होने लगी, बल्कि 'रामायण' के सभी चरित्र फिर एक बार जीवंत हो उठे। 'रामयण' फिर एक बार सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए टीआरपी में नंबर वन पर काबिज हो गया। ज़ाहिर है 'रामायण' के चर्चा में आते ही उसके सभी पात्र भी लोगों की ज़ुबान पर छा गए।
View this post on InstagramA post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on
इन्हीं कैरेक्टर में से एक सबसे लोकप्रिय रहीं सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया, दूरदर्शन पर 'रामायण' के प्रसारण के शुरू होते ही दीपिका सोशल मीडिया पर छा-गईं। इस दौरान घर के भीतर रहते हुए दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े फोटोग्राफ्स और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया। ऐसे में दीपिका चिखलिया ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जो उनकी सुपरहिट फिल्म का था, इस वीडियो में उनकी एक सुपरहिट फिल्म का पॉप्युलर गाना है, इस गाने को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। आपको बतादें दीपिका की इस फिल्म से एक बेहद दुखद घटना भी जुड़ी है। ये एक कन्नड फिल्म थी और फिल्म की शूटिंग खत्म होने के साथ ही फिल्म के एक्टर शंकर नाग एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए, और इस हादसे में उनकी मौत हो गई।
View this post on InstagramA post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on
गाने का वीडियो पोस्ट कर दीपिका ने लिखा कि, 'ये गाना मेरी फिल्म 'होसा जीवन' का है.. इस फिल्म के समापन के बाद मेरे को-स्टार एक हादसे में गंभीर घायल हुए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था'... दीपिका ने लिखा कि 'इस घटना के बाद मैं काफी सहम गई थी, और मुझे इस शॉक से बाहर निकलने में लंबा वक्त लगा, ये बताने की जरूरत नहीं है कि फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी...लेकिन इसमें जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है। मेरे को-एक्टर शंकर नाग हमेशा के लिए अलविदा कह गए'
कन्नड़ फिल्मों के जाने पहचाने एक्टर शंगर नाग किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वे केवल एक्टर भर नहीं बल्कि एक सफल निर्देशक भी थे टेलीविजन पर धमाल मचाने वाले सुपरहिट शो 'मालगुडी डेज' का निर्देशन भी उन्होंने किया था। और 'मालगुडी डेज' सीरियल में एक्टिंग भी की थी। शंकर नाग का एक्सीडेंट दावनगेरे कस्बे के पास एक कार दुर्घटना में 30 सतंबर, सन 1990 को हुआ था।
Updated on:
14 May 2020 02:43 pm
Published on:
14 May 2020 02:42 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
