24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी के हनुमान ने किया नादिया से निकाह…जिम में हुई थी दुल्हन से पहली मुलाकात!

टीवी की दुनिया के फेमस शो 'सिया के राम' में हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार ने निकाह कर लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 31, 2018

siya ke ram danish akhtar marriage

siya ke ram danish akhtar marriage

टीवी की दुनिया के फेमस शो 'सिया के राम' में हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार ने निकाह कर लिया है। चौकिए मत, कलाकार का नाम है दानिश अख्तर, जिन्होंने 26 जनवरी को निकाह कर लिया है। एक्टर के साथ-साथ दानिश एक रेसलर भी है। दानिश ने अपनी गर्लफ्रेंड से ही शादी की है। दानिश की गर्लफ्रेंड का नाम नादिया शेख है। दोनों ने करीब 2 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है।

❤️❤️

A post shared by Danish Akhtar saifi (@danishakhtarsaifi) on

#nikahceremony 😊😊😊starting a new life needs ur prays 👏😊💐

A post shared by Danish Akhtar saifi (@danishakhtarsaifi) on

बता दें कि शादी की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है। दानिश ने एक बातचीत के दौरान बताया है कि दोनो ही एक दूसरे को करीब 2 साल से डेट कर रहें थे। जिसके बाद दोनो के परिवार की रजामंदी के बाद शादी की है। दानिश ने पहली मुलाकात के सवाल पे बताया है कि - 'दोनो की ही मुलाकात जिम में हुई थी। यहीं से दोनो का दिल एक दूसरे पर आ गया था। लेकिन दोनो में से ही किसी ने जल्दी -बाजी नही की और करीब 2 साल समय लेने के बाद शादी करने का निर्णय लिया। दानिश ने 26 जनवरी को ही शादी करने के बारे में बताया कि दरअसल बात ये थी कि नादिया की बहन की भी शादी इसी दिन हुई है इसलिए हमने भी इसी दिन को अपने शादी के लिए चुना।

#lifepartner❤️❤️

A post shared by Danish Akhtar saifi (@danishakhtarsaifi) on

गौरतलब है कि दानिश पहले एक्टर नही थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुवात रेसलर के रुप में किया था। वहीं पर सिया के राम सीरियल के निर्देशक निखिल सिन्हा ने मुझे अपने शो में लेने का निर्णय ले लिया। उसके बाद निखिल ने मुझे कॉन्टेक्ट किया और अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया जिसके बाद मैंने इसे एक सुनहरा अवसर जान कर हां कर दिया था। बता दें कि अब जल्द ही दानिश फिल्मों में भी डेब्यू करने वाले हैं। दानिश फिल्म कुरुक्षेत्र में भीम के किरदार से डेब्यू करेगें।

ये भी पढ़ें

image