11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति ईरानी ने शेयर किया 25 साल पुराना अपना पहला ऐड, Video में एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल

Smriti Irani First Ad: स्मृति ईरानी आज भले ही राजनीतिक गलियों में सक्रिय हों, लेकिन इससे पहले वो टेलीविजन की दुनिया में नजर आ चुकी हैं, क्योंकि सास भी कभी बहू के जरिए स्मृति ईरानी ने घर-घर अपनी खास पहचान बनाई थी। हाल ही में उन्होंने अपना एक 25 साल पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 05, 2023

smriti irani

smriti irani

Smriti Irani First Ad: एक्टिंग की दुनिया से लेकर सियासत के गलियारों तक अपना नाम बनाने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। स्मृति ईरानी ने सीरियल सास भी कभी बहू थी के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया था। इस सीरियल ने उन्हें अलग पहचान दिलाई थी। हालांकि अब वो सियायत की गलियों में सक्रिय हैं। टीवी की दुनिया में जगह बनाने के लिए स्मृति ने खूब स्ट्रगल किया। उन्होंने शुरुआती दौर में मॉडलिंग की। स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने मॉडलिंग के दिनों के दौरान का विज्ञापन वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो 25 साल पुराना है।

यह वीडियो सैनिटरी नैपकिन के विज्ञापन का है। ये उनका पहला एड था। 25 साल पुराने इस वीडियो में स्मृति ईरानी को देखकर पहचान पाना मुश्किल है। हर कोई उनको देखकर हैरान है।

इस एड में एक्ट्रेस बड़ी ही बेबाकी से पीरियड्स के बारे बोलती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ने बताया कि यह उनके करियर का पहला बड़ा ऐड वीडियो था, लेकिन इस तरह का प्रोजेक्ट उस वक्त किसी मॉडल के करियर को खत्म कर सकता था।

यह भी पढ़ें- टूट गया फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान का रिश्ता!

सेनेटरी नैपकिन का वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा- 'जब आपका पहला ऐड एक सेनेटरी का हो! 25 साल पहले किसी बड़ी कंपनी के लिए यह मेरा पहला ऐड था। हालांकि यह किसी फैंसी टॉपिक पर नहीं था। बल्कि उस वक्त यह एक ऐसे प्रोडक्ट का ऐड था, जिसके खिलाफ बहुत से लोग थे। एक सेनेटरी पैड के ऐड ने इसमें शामिल मॉडल के करियर का अंत करना लगभग तय कर दिया था।'

स्मृति ने आगे कहा 'कैमरे के सामने अपना करियर शुरू करने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड थी। मैंने प्रोजेक्ट के लिए हां कर दिया। आखिर पीरियड्स और हाइजीन पर भला बात क्यों न की जाए। मैंने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। PS: हां मैं तब पतली थी, ये याद दिलाने की जरूरत नहीं है।'

फैंस और सेलिब्रिटीज इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस मोनी रॉय ने उन्हें अपनी प्यारी बहन बताते हुए रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है। निशा रावल ने लिखा- आपकी भाषा और विचारों पर कितनी अच्छी पकड़ है।

स्मृति ईरानी ने जुबीन ईरानी से साल 2001 में शादी कर ली थी। दोनों ने पहले ही साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने जोहर रखा और साल 2003 में एक बेटी को जन्म दिया। बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।

यह भी पढ़ें- Tiger 3 में झन्नाटेदार होगा सलमान-शाहरुख का एक्शन