
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) से रोजाना कुछ न कुछ मसालेदार सुनने को मिल ही जाता है। कभी घर के कंटेस्टेंट्स पर आरोप लगते हैं तो कभी खुद शो ही आरोपों के कटघरे में खड़ा हो जाता है। अभी तक लोग बिग बॉस मेकर्स पर आसिम की छवि खराब दिखाने का आरोप लगा रहे थे और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को बचाने का आरोप भी मेकर्स पर लग चुका है। लेकिन अब सामने आया है कि बिग बॉस मेकर्स ने विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) की वोटिंग लाइन तीन घंटे पहले ही बंद कर दी।
दरअसल, बिग बॉस से जुड़ी हर खबर देने वाले 'द खबरी' ने एक पोस्ट किया था, जो 30 जनवरी का था। इस पोस्ट में लिखा हुआ था कि 'वीकेंड का वार का शूट शनिवार को होगा।' इस पोस्ट एक यूजर ने बिग बॉस के मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कमेंट किया कि 'कृपया विशाल आदित्य सिंह का समर्थन करें। कैसे तीन घंटे पहले ही वोटिंग लाइन बंद हो सकती है। जबकि बाकी तीन कंटेस्टेंट्स की अभी भी वोटिंग जारी है।'
आपको बता दें कि इस बार 'बिग बॉस' से बेघर होने के लिए चार लोग नॉमिनेटेड हैं। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज कौर गिल, आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह हैं। बाकी सदस्यों ने खुद को टास्क जीतकर सुरक्षित कर लिया था। वहीं इन दिनों बिग बॉस शो काफी रोमांचक बना हुआ है। घर के सदस्यों के कनेक्शन इस वक्त घर के अंदर मौजूद हैं। जिसमें बिग बॉस के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता, आसिम की कनेक्शन बनकर आईं हिमांशी खुराना, आरती की भाभी कश्मीरा शाह, एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला, माहिरा के भाई आकाश शर्मा और शहनाज के भाई शहबाज। बात करें फिनाले की तो 15 फरवरी को बिग बॉस का फिनाले है।
Updated on:
01 Feb 2020 04:11 pm
Published on:
01 Feb 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
