
actor Vipul Roy
अक्सर दिग्गज और नए पीढ़ी के कलाकारों के बीच तुलना होती रहती है। कई ऐसे सितारे हैं जिनकी तुलना उनके कॅरियर में कभी ना कभी नामचीन स्थापित कलाकारों से हुई होती है। इसमें कोई शक नहीं कि किसी भी एक्टर के लिए यह खुशी की बात होती है जब उनकी तुलना नामचीन चेहरों से की जाती है या उन्हें उनसे मिलता-जुलता कहा जाता है। वैसे इसके साथ काफी उम्मीदें भी जुड़ जाती हैं। ऐसे ही स्टार्स में से एक हैं विपुल राॅय ( actor Vipul Roy ) , जिनकी तुलना बीते जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र ( Dharmendra ) से की गई है। विपुल शो ‘नए शादी के सियापे’ ( Naye Shaadi Ke Siyape ) में बंटी की भूमिका निभाने वाले हैं।
विपुल राॅय ने हाल ही में बताया कि उनके कई सारे दोस्त और फैन्स उनके लुक्स की तुलना, बाॅलीवुड एक्टर धर्मेंद धरम सिंह देओल के जवानी के दिनों से करते हैं। अभिनेता इस सम्मान से काफी खुश हैं और वह उम्मीद करते है किसी दिन एक्टर के तौर पर उनकी तुलना इस लीजेंड एक्टर से की जाएगी।
विपुल का कहना है, जब मैंने शो 'नए शादी के सियापे' की शूटिंग शुरू की थी तो मेरे आस-पास के लोगों ने कहा था कि मेरी काॅमिक टाइमिंग और हाव-भाव उन्हें धर्मेंद्र जी की याद दिलाते हैं, खासकर उनकी फिल्म ‘चुपके चुपके' की। यह बात कम ही लोगों को पता होगी कि मैं धर्मेंद्र का बहुब बड़ा फैन हूं और मुझे उनकी एक्शन और हल्की-फुलकी गुदगुदाती फिल्में भी पसंद हैं। ‘शोले’ और ‘चुपके चुपके’ मेरी पसंदीदा फिल्में रही हैं।
Published on:
06 Sept 2019 02:08 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
