
कपिल शर्मा ने करण से पूछा- 'बाहुबली' मूवी में आप कैसे घुस गए, करण ने दिया डबल मिनिंग जवाब
मुंबई। पॉपुलर कॉमेडी शो ' द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) में इस बार अपकमिंग मूवी 'सूर्यवंशी' की टीम ( Sooryavanshi Cast ) गेस्ट के रूप में नजर आएगी। 'सूर्यवंशी' स्टार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) , कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) के अलावा निर्माता करण जौहर ( Karan Johar ) और रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) इस शो पर शिरकत करते नजर आएंगे। द कपिल शर्मा शो के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में कपिल ( Kapil Sharma) के सवाल पर करण जौहर एक सवाल का जवाब डबल मिनिंग देते दिखाई दिए। इससे सेट पर मौजूद लोग हंस-हंस के लोटपोट हो जाते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
वीडियो में कपिल शर्मा करण जौहर से सवाल पूछते हैं कि,'बाहुबली आई तब मैंने उसमें आपका नाम देखा?' इस सवाल के जवाब में करण जौहर कहते हैं,' जहां मुझे लगता है कुछ हो रहा है और कुछ होने वाला है, वहां मैं घुस जाता हूं।' इसपर कपिल पूछते हैं,' करण सर, कैसे? आप टैलेंटेड ज्यादा हैं कि फ्लेक्सिबल? जवाब में करण ने कहा,'मेरी फ्लेक्सिबिलिटी में टैलेंट बहुत ज्यादा है।' इस जवाब पर साथ में मौजूद रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं।
इसी अपकमिंग एपिसोड का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल, रोहित शेट्टी से पूछते हैं,'सर, जिस हिसाब से आप पुलिस पर फिल्में बनाते हैं, सच्ची में आप डायरेक्टर बनना चाहते थे या पुलिस इंस्पेक्टर?' रोहित ने जवाब दिया,'मुझे लगता है एक और मूवी बना लूंगा, तो मुझे लगता है 100 डॉयल करेंगे तो नंबर मेरे घर पर भी बजेगा।'
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
आपको बता दें कि 'सूर्यवंशी' मूवी की रिलीज डेट पहले 24 मार्च थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब इसे स्थगित कर दिया गया है। मूवी की नई रिलीज डेट फिलहाल नहीं बताई गई है। निर्माताओं का कहना है कि सही समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।
Published on:
13 Mar 2020 06:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
