7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Splitsvilla: करिश्मा को पड़ी सनी की डांट, एक साथ डंप हुए 8 लड़के

करिश्मा ने सुबुही से झगड़ा करते हुए "Splitsvilla" के खिलाफ बोला। इस पर चुपचाप खड़ी सनी का गुस्सा फूट पड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Jul 26, 2015

spiltsvilla1

spiltsvilla1

मुंबई। रिएलिटी शो "Splitsvilla" में शनिवार को होस्ट सनी लियोन का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल शो में पिछले सीजन की कंटेस्टेंट सुबुही जोशी की क्वीन के रूप में एंट्री हुई और उन्होंने सेफ हुए कंटेस्टेंट्स में से अभिषेक और प्रिंस को डंप कर दिया। इस पर प्रिंस की कनेक्शन करिश्मा बिफर पड़ी।

करिश्मा ने सुबुही को जमकर खरी-खटी सुनाई और उनकी इंग्लिश का मजाक उड़ाया। करिश्मा ने सुबुही से झगड़ा करते हुए "Splitsvilla" के खिलाफ बोला। इस पर चुपचाप खड़ी सनी को गुस्सा आ गया और उन्होंने करिश्मा से कहा कि "Splitsvilla" एक ग्रेट शो है और इसके बारे में बोलने से पहले दो बार सोचे, वरना अपने घर चली जाए। इसके बाद करिश्मा चुप हो गई।

सुबुही के शो में एंट्री से बड़ा फेरबदल हुआ। उन्होंने एक साथ 8 लड़कों को डंप कर दिया। इस बार सेलेब्रिटी ब्वॉयज में से प्रिंस और यश वेनिशड हुए और नॉन सेलिब ब्वॉयज में से शिवम, अभिषेक, रवि, प्रथमेष, अभिजीत, समेत 8 लोग एलिमिनेट हुए। वहीं अभिषेक और प्रिंस की जगह गौरव व अमाद को सुबुही ने सेफ किया। रविवार को क्वीन सुबुही को अपना प्रिंस मिलेगा।

ये भी पढ़ें

image