23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुग्धा और कृष्णा की वजह से श्रीति झा ने छोड़ा ‘कुमकुम भाग्य’? एक्ट्रेस ने बताई पूरी सच्चाई

टीवी जगत के टॉप शोज की बात की जाए तो कुमकुम भाग्य का नाम उसमें शामिल है। हालांकि श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया ने शो छोड़कर दर्शकों को तगड़ा झटका दे दिया था। इस शो ने दोनों को खास पहचान दिलाई थी। शो में नया ट्रैक और किरदार आने के बाद भी फैंस मेकर्स से अभि और प्रज्ञा को वापस लाने की मांग कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 17, 2022

sriti jha opens up on quitting kumkum bhagya

sriti jha opens up on quitting kumkum bhagya

हालांकि दोनों ने कभी शो छोड़ने की वजह नहीं बताई, लेकिन अब श्रीति ने इसपर बात की है। श्रीति शो छोड़कर अब खतरों के खिलाड़ी रिऐलिटी शो में नजर आएंगी इस शो की शूटिंग केपटाउन में चल रही है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सृति ने बताया कि उन्होंने कुम कुम भाग्य क्यों छोड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें और शब्बीर को शो की कहानी के मुताबिक शो छोड़ना पड़ा। प्रज्ञा और अभि के कोमा में जाने के बाद शो में एक नया ट्विस्ट आया और कहानी कहीं और ही मुड़ गई। शो में अगली पीड़ी दिखाई गई और ट्रैक उन्हीं के इर्द गीर्द घूमने लगा। शो का फोकस नेक्स्ट जनरेशन पर शिफ्ट ह हो गया था, जिसमें मुग्धा छपेकर और कृष्णा कौल मेन लीड में थे।

उन्होंने आगे कहा कि कहानी को आगे बढ़ाने की जरूरत थी, जिसे बहुत ही खूबसूरती से आगे ले जाया गया। शो के लिए ये ही सही था। अब शो बहुत अच्छा चल रहा है और मैं अब भी शो की टीम के संपर्क में हूं। शो में कुछ नहीं खोया है, वहां मुझे कई अच्छे दोस्त मिले हैं।

आपको बता दें जल्द ही सृति खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आने वाली हैं। वह 13 सिलेब को-कंटेस्टेंट्स और रोहित शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही हैं। शो के प्रोमो में उन्हें जानवरों के साथ खतरनाक स्टंट करते भी दिखाया गया है। प्रोमोज में श्रीति ऐलीगेटर को किस करती दिखाई दी थीं। प्रोमो के बाद दर्शक शो के टेलिकास्ट के लिए परेशान हैं। जल्द ही शो को प्रसारित किया जाएगा।