17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुई एक्ट्रेस, बोलीं- ‘पैसे बचाने के लिए मलाड से अंधेरी तक पैदल जाती थी’

Sumati Singh Struggle Days: एक्ट्रेस सुमति सिंह ने अपनी करियर जर्नी में काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने बताया कि मैं मलाड से अंधेरी तक पैदल चलती थी, ताकि पैसे बचा सकूं। मैंने 3-4 महीने ऑडिशन दिए, लेकिन फिर किन्हीं कारणों से मैंने फिर से जॉब सर्च करनी शुरू की और एक ऑफिस ज्वॉइन किया।

2 min read
Google source verification
Sumati Singh actress became emotional remembering days of Struggle

एक्ट्रेस सुमति सिंह

Sumati Singh Struggle Days: टीवी एक्ट्रेस सुमति सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें छोटे रोल्स के लिए भी स्ट्रगल करना पड़ता था। एक्ट्रेस टीवी सीरियल ‘किस्मत की लकीरों से’ सुर्खियों में आईं थी। लेकिन इससे पहले वो ‘अम्मा के बाबू की बेबी’, ‘तेरा मेरा साथ रहे और रूप- मर्द का नया स्वरूप’ जैसे शोज में काम किया है।

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “जब मैं मुबई आई थी तो इंडस्ट्री मेरे लिए पूरी तरह से नई थी। मेरे दिमाग में एक्टिंग को लेकर शुरू से ही ये था कि शायद इसमें समय लग सकता है तो मुझे कुछ और भी करना चाहिए। ताकि मैं अपनी जरुरतों को पूरा कर सकूं। मैंने बिहाइंड द कैमरा काम किया।”

लंच टाइम में मैं ऑडिशन के लिए जाती थी एक्ट्रेस
सुमति सिंह ने आगे कहा, “नए शहर में नई चीजें सीखना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। मैं काम करती थी और ऑडिशन्स के लिए भी जाती थी। इसलिए मैं अपने साथ कपड़े लेकर चलती थी और लंच टाइम में मैं ऑडिशन के लिए जाती थी। एक साल तक मैंने ये किया और फिर मैंने फुल टाइम ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे।”

पैसों की वजह से घर पर वर्कआउट करती थी सुमति
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं मलाड से अंधेरी तक पैदल चलती थी, ताकि पैसे बचा सकूं। मैंने 3-4 महीने ऑडिशन दिए, लेकिन फिर किन्हीं कारणों से मैंने फिर से जॉब सर्च करनी शुरू की और एक ऑफिस ज्वॉइन किया। उस वक्त भी मैं रोल्स सर्च करती रहती थी और एक दिन ऑडिशन देने के बाद मुझे एक चांस मिला। मैंने घर पर वर्कआउट करना शुरू किया ताकि, मुझे जिम न जाना पड़े।”

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की जवान से लीक हुआ लीड हीरोइन का लुक! जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस

सुमति सिंह ने आगे कहा, “अब सालों काम करने के बाद चीजें बहुत बदल गई हैं। लोग मुझे जानते हैं और अब कम्यूनिकेट करना आसान हो गया है। अब लोगों का मेरी तरफ देखने का नजरिया भी बदल गया है। अब एक आर्टिस्ट के तौर पर लोग मुझे जानते हैं। पहले की तुलना में अब काम पाना थोड़ा आसान है। कभी कभी तो आपको शो के लिए ऑडिशन भी नहीं देना पड़ता, जैसा कि अब लोग आपकी एक्टिंग स्किल्स के बारे में जानते हैं।”