12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूट गया फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान का रिश्ता! सेट पर हुआ दोनों का भयंकर झगड़ा

Sumbul Touqeer-Fahmaan: सुम्बुल तौकीर टीवी का जाना माना नाम हैं। भले ही बिग बॉस 16 इनका सिक्का न चला हो, लेकिन टीवी की दुनिया में इनका खूब नाम है। इनका नाम अक्सर फहमान खान के साथ जुड़ता नजर आता है और लोग दोनों की जोड़ी को पसंद भी करते हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 05, 2023

sumbul touqeer khan and fahmaan khan

sumbul touqeer khan and fahmaan khan

Sumbul Touqeer-Fahmaan: सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान की गिनती टेली वर्ल्ड के पॉपुलर ऑनस्क्रीन कपल्स में होती है। सुम्बुल और फहमान खान, दोनों ने एक साथ टीवी शो 'इमली' में काम किया था और तभी से दोनों को साथ खूब पसंद किया जाता है। भले इनके बीच उम्र का बहुत फासला है लेकिन केमस्ट्री लाजवाब है। बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद भी दोनों की मुलाकात हुई थी तो फैन्स खुशी से गदगद हो गए थे, लेकिन अब दोनों को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दोनों के रिश्ते में दरारा आ गई है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फहमान और सुम्बुल एंटरटेनमेंट की रात शूट कर रहे थे। दोनों ने एक एपिसोड की शूटिंग खत्म कर ली थी, लेकिन दूसरे एपिसोड के दौरान दोनों के बीच जमकर लड़ाई हो गई, जिससे दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है।

इन दिनों 'एंटरटेनमेंट की रात' में सुम्बुल और फहमान साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने एक एपिसोड साथ में किया, जिसके बाद दूसरे एपिसोड की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहा जा रहा है कि इसके बाद सुम्बुल परेशान हो गईं और रोने लगीं।

यह भी पढ़ें- Tiger 3 में झन्नाटेदार होगा सलमान-शाहरुख का एक्शन

रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई, जिसके बाद अब दोनों एक-दूसरे से सिर्फ काम के सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं। खबरों के मानें तो दोनों के बीच पहले जैसा अब कुछ नहीं रहा है।

जब सुंबुल और फहमान डेली सोप 'इमली' का हिस्सा थे, तब स्टार प्लस ने 'रविवार विद स्टार परिवार' नामक एक रियलिटी शो शुरू किया, जिसे अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किया था। इस शो के बाद से फहमान और सुंबुल की डेटिंग अफवाहें शुरू हुईं थी।

हाल ही में फहमान ने इस बात का खुलासा किया था कि वह 'इमली' के सेट पर सुंबुल के नजदीक कैसे आए। वहीं सुंबुल ने भी अपने और फहमान के रिश्ते पर बात करते हुए कहा है कि वह दोनों केवल एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।

आपको याद हो तो सुम्बुल जब 'बिग बॉस 16' में थीं तो फहमान उन्हें सपोर्ट करने के लिए कुछ दिन के लिए बिग बॉस के घर में भी गए थे। 'इमली' के अलावा फहमान और सुम्बुल तौकीर खान साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- हटाया जाएगा 'द केरल स्टोरी' का विवादित टीजर