29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा संग लड़ाई पर 7 साल बाद सुनील ग्रोवर ने बताया सच, बोले- ‘यह पब्लिसिटी स्टंट था क्योंकि…

Sunil Grover And Kapil Sharma Fight: सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई के 7 साल बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कॉमेडियन ने इस लड़ाई को झूठ बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sunil_grover_after_7_years_breaks_silence_with_fight_kapil_sharma_said_all_a_publicity_stunt.jpg

सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ लड़ाई पर दिया बयान

Sunil Grover And Kapil Sharma: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ लड़ाई पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस पूरी लड़ाई को एक नाटक बताया है। उन्होंने इसकी वजह भी फैंस को बताई है। लड़ाई के 7 साल बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फिर साथ आने वाले हैं, ऐसे में सुनील ग्रोवर ने कई चौकाने वाले खुलासे कर फैंस को भी हैरान कर दिया है।

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई के 7 साल बाद खुद सुनील ग्रोवर ने इस पूरी लड़ाई पर बयान दिया है। उन्होंने कहा- 'उस समय 'नेटफ्लिक्स' इंडिया में नया-नया आया था तो हमें लगा कि टेलीविजन पर दर्शकों को बांध के रखने के लिए हमें कुछ करना पड़ेगा और इस तरह हमने लड़ाई कर दर्शकों के सामने पब्लिसिटी स्टंट किया।'

यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, आधी रात को पड़ी थी रेड

सुनील ने आगे कहा, 'फ्लाइट में चढ़ते समय कपिल शर्मा शो की टीम ने मुझसे पूछा कि हम इसे प्रमोट करने के लिए क्या कर सकते हैं? हमें यही विचार आया।'' जब उन्होंने कहानी गढ़ी तो वह खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कपिल भी उनकी लड़ाई से जुड़े सवालों को मजाक में लेते नजर आए।'

सालों बाद अब कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को OTT पर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इसका मतलब है कि यह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी स्ट्रीम होगा। इस शो में एक बार फिर सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें: जब स्क्रिप्ट भूल किस सीन करते समय बेकाबू हो गया था ये स्टार, वायरल वीडियो ने मचाया था बवाल