22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील ग्रोवर ने कर दी सलमान खान की भी नाफरमानी, नहीं मानी ‘दबंग खान’ की ये छोटी सी बात

सुनील ग्रोवर और सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

2 min read
Google source verification
sunil-grover-did-not-go-to-kapil-sharma-show-tell-reason

sunil-grover-did-not-go-to-kapil-sharma-show-tell-reason

सलमान खान और कैटरीना कैफ ( Salman Khan - Katrina Kaif ) हाल में 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil sharma show ) में 'भारत' ( Bharat ) के प्रमोशन के लिए पहुंचे। दोनों ने Kapil Sharma के साथ खूब हंसी-मजाक किया। शो को लेकर शुरू से ही इस बात की चर्चा चल रही थी कि Bharat के प्रमोशन में सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) पहुंचेंगे की नहीं। बता दें, सुनील ग्रोवर ने शो में सलमान खान के कैरेक्टर भारत के दोस्त फिरंगी का किरदार अदा किया है। हाल में सुनील ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बातचीत की।

सुनील ने बताया कि उन्हें शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने ना जाना ही सही समझा। उन्होंने कहा कि जब प्रमोशन के लिए सलमान और कैटरीना है तो दूसरे की क्या जरुरत है।

सुनील ने इस बारे में भी बताया कि भविष्य में वह कपिल के साथ काम करेंगे की नहीं। उन्होंने कहा कि अगर किस्मत में ये लिखा है तो ये हो सकता है। कॉमेडियन ने यह भी बताया कि वह कई बार कपिल शर्मा से मिल चुके हैं।