
sunil-grover-did-not-go-to-kapil-sharma-show-tell-reason
सलमान खान और कैटरीना कैफ ( Salman Khan - Katrina Kaif ) हाल में 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil sharma show ) में 'भारत' ( Bharat ) के प्रमोशन के लिए पहुंचे। दोनों ने Kapil Sharma के साथ खूब हंसी-मजाक किया। शो को लेकर शुरू से ही इस बात की चर्चा चल रही थी कि Bharat के प्रमोशन में सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) पहुंचेंगे की नहीं। बता दें, सुनील ग्रोवर ने शो में सलमान खान के कैरेक्टर भारत के दोस्त फिरंगी का किरदार अदा किया है। हाल में सुनील ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बातचीत की।
सुनील ने बताया कि उन्हें शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने ना जाना ही सही समझा। उन्होंने कहा कि जब प्रमोशन के लिए सलमान और कैटरीना है तो दूसरे की क्या जरुरत है।
सुनील ने इस बारे में भी बताया कि भविष्य में वह कपिल के साथ काम करेंगे की नहीं। उन्होंने कहा कि अगर किस्मत में ये लिखा है तो ये हो सकता है। कॉमेडियन ने यह भी बताया कि वह कई बार कपिल शर्मा से मिल चुके हैं।
Published on:
03 Jun 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
