24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunil Grover को रात में आ रहे अजीब कॉल्स, वीडियो शेयर कर बताया दर्द.. कॉल करने वालों को दी वार्निंग

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को परेशान कर रहीं रात की कॉल्स वीडियो शेयर कर बताया अपना दर्द कॉल करने वालों की दी सख्त हिदायत

2 min read
Google source verification
Sunil Grover

नई दिल्ली | दर्शकों के अपने फेवरेट कैरेक्टर्स गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी से गुदगुदा चुके कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आजकल बेहद परेशान हैं। उन्हें रात में अजीब से कॉल्स आ रहे हैं जिनसे वो बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं। सुनील ने अपना ये दर्द वीडियो शेयर करके बयान किया कि उन्हें रात में उनके शराब पीकर फोन किया जा रहा है और अजीब सी बातें बोली जा रही हैं। सुनील ने सख्त वॉर्निंग भी दी कि उन्हें ये कॉल करना बंद कर दें।

View this post on Instagram

Raat ki calls !

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

दरअसल, सुनील ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें रात में कॉल करने वाले शायद उनके दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि वो शराब पी रहे हैं और फिर उन्हें कॉल करके अजीब सी बातें कर रहे हैं। सुनील को फोन करके कहा जाता है कि तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, वो खुद कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन निकालेंगे। सुनील ने बताया कि वो इन कॉल्स से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा- भाई तुम लोग अपना ट्रांसपोर्ट का काम चलाओ, ऐसे फोन करना मुझे बंद करो।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सुनील (Sunil Grover) ने एक पेंटिंग बनाई थी जिसे उन्होंने कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बताया था। इसपर कई मजेदार कमेंट्स आए थे, सुनील की इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा सुनील ने लॉकडाउन से पहले वाले दिनों को याद करते हुए अपनी कार में बैठते हुए एक वीडियो शेयर की थी जिसपर भी फैंस ने खूब चुटकी ली थी। कुछ वक्त पहले ये भी खबर आई थी कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एक बार साथ आ सकते हैं। दर्शकों को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है।