19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील शेट्टी एक्टिंग छोड़ सीख रहे ये काम, 62 की उम्र बदलेंगे करियर- ‘बोले मैं खुद…’

Sunil Shetty: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी इन दिनों रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज दिखाई दे रहे हैं। अब वो एक नई चीज सीख रहे हैं, जिसमें युवा माहिर हैं। क्या है ये नई स्किल, चलिए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunil Shetty

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी

Sunil Shetty: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी इन दिनों रियलिटी शो 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) में बतौर जज दिखाई दे रहे हैं। अब वो एक नई चीज सीख रहे हैं, जिसमें युवा माहिर हैं। क्या है ये नई स्किल, चलिए जानते हैं।

डांस दीवाने के सेट पर कंटेस्टेंट वर्षा और श्रीरंग ने 1966 की फिल्म 'तीसरी मंजिल' के प्रतिष्ठित मोहम्मद रफी-आशा भोसले के ट्रैक 'ओ हसीना जुल्फों वाली' पर प्रस्तुति दी। यह गाना शम्मी कपूर और हेलेन पर फिल्माया गया था।
यह भी पढ़ें: Video: मुकेश-नीता अंबानी ने होने वाली बहु के सामने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

गुजरे जमाने के सितारों की तरह सजी वर्षा और श्रीरंग ने गेस्ट भाग्यश्री के साथ-साथ जजों माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और सुनील शेट्टी को भी हैरान कर दिया।
डांसिंग के अलावा, वर्षा अपने साथी श्रीरंग को टिप्स देते हुए वायरल रील बनाने की आर्ट को मंच पर लाईं। उन्होंने कंटेंट क्रिएशन के बारे में ज्ञान दिया, अपने डांस पार्टनर को एक्टिंग की बारीकियों, रिंग लाइट के उपयोग और समय के महत्व के बारे में बताया।

उनकी एक्टिंग क्लास से प्रभावित होकर सुनील ने मजाक में अनुरोध किया, ''मैंने सुना है आप रील की क्लास सिखाती हैं, कृपया मुझे भी सिखाएं। मैं खुद रील बनाऊंगा, मेरी टीम इतना पैसा लेती है। वर्षा ने सुनील शेट्टी और भाग्यश्री को रील बनाना सिखाया।
शूटिंग के लिए शेट्टी पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में थे और उन्होंने साइकिल चलाई। जबकि 'मैंने प्यार किया' की अभिनेत्री मैजेंटा साड़ी पहने साइकिल के सेंट्रल बार पर बैठी नजर आईं। 'डांस दीवाने' कलर्स पर प्रसारित हो रहा है।