31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC 11-‘कर्मवीर स्पेशल’ एपिसोड में समाज सेविका सुनीता की कहानी सुन क्यों अमिताभ की आँखे हुई नम, शो के सेट पर हुआ सन्नाटा

'कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो के कर्मवीर स्पेशल ऐपिसोड में आएंगी समाज सेविका सुनीता कृष्णन सुनीता की कहानी सुन भावुक हुए अमिताभ

2 min read
Google source verification
kbc 11 karmveer episode

नई दिल्ली। समाज सेविका सुनीता कृष्णन इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो के कर्मवीर स्पेशल ऐपिसोड में मेहमान बनकर आएंगी। सुनीता एक NGO 'प्रज्जवला' की मुख्य अधिकारी और सह-संस्थापक हैं। वो यौन तस्करी की शिकार महिलाओं-लड़कियों के बचाव और उनके पुनर्वास के लिए काम करती हैं। सुनीता ने जब शो के दौरान अमिताभ बच्चन को अपनी जिंदगी की कहानी सुनाई अमिताभ के साथ शूटिंग सेट पर ख़ामोशी सी छा गयी।

सुनीता कृष्णन ने बताया कि जब वह सिर्फ 15 साल की थीं तो उनके साथ 8 लोगों ने बालात्कार किया था। वो जब उस सदमें से बाहर आईं तो उन्होंने निर्णय लिया कि जो मेरे साथ हुआ है वो मैं किसी और लड़की के साथ नहीं होने दूंगी। उसके बाद सुनीता कृष्णन ने 22 हजार से ज्यादा महिला और बच्चियों को यौन तस्करी से मुक्त करवाया है।

यही नहीं बल्कि सुनीता ने साढ़े तीन साल की बच्ची को भी वेश्यावृति से मुक्त करवाया है। जब सुनीता ने ये बात कही तो अमिताभ के साथ सेट पर मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। सुनीता ने बताया कि वह जब भी कहीं महिलाओं को बचाने जाती हैं तो उन्हें कभी तालियां नहीं मिली, बल्कि हमेशा उनका अपमान किया गया है।