30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरबाज खान के शो में सनी लियोनी के बीते कल पर निशाना, कहा- समझदार थी जो पोर्न इंडस्ट्री छोड़ दी नहीं तो…

सनी ने अरबाज के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में 2017 में काम किया था।

2 min read
Google source verification
sunny-leone-in-arbaaz-khan-show-pinch-talk-about-her-past-give-reply

sunny-leone-in-arbaaz-khan-show-pinch-talk-about-her-past-give-reply

एक्ट्रेस सनी लियोनी ( Sunny Leone ) हाल में अरबाज खान ( Arbaz Khan ) के चैट शो पिंच ( pinch ) में पहुंची। शो में सनी ने उनको किए जाने वाले ट्रोल्स को लेकर जवाब दिया। सनी ने अरबाज के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में 2017 में काम किया था। अरबाज ने शो में सनी का कुछ इस तरह से परिचय दिया कि s का मतलब है strong और s का मतलब है sunny leone.

सनी ने शो में खुद के बारे में किया गया एक ट्वीट पढ़ा। ट्वीट में लिखा था, 'सनी ने प्रत्याशित तौर पर पोर्न फिल्मों को करना बंद कर दिया है और बड़ी चतुराई से अपना कॅरियर बॉलीवुड में बना रही है।' इस पर सनी ने खुद की तारीफ करते हुए कहा, 'सच में, मैं एक दार्शनिक हूं। '

माना जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में वह अपने बीते हुए कल के बारे में बात करेंगी जब वह एक पोर्न एक्टर थीं। वहीं अपने कॅरियर को बदलते हुए बॉलीवुड में अपना कॅरियर शुरू करने के बारे में सनी ने कहा, मैं वह निर्णय लिए जो मेरे लिए सबसे अच्छा थे। इसके साथ ही सनी ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा, 'मुझे ट्रोल करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, यह काफी अच्छा लगता है। मुझे पता है कि आप मेरे पेज पर कितना वक्त बिता रहे हैं।'