
sunny
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की अपनी नई फिल्म घायल वंस अगेन को प्रमोट करने के लिए टीवी रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का हिस्सा बनें।सनी ने शो पर सिर्फ नन्हे बच्चों का ही हुनर नहीं देखा बल्कि स्टेज पर डांस भी किया।
सनी देओल ने शो के सेट पर 'यारा ओ यारा' गीत पर डांस कर सबको हैरान कर दिया।शो के प्रतिभागियों से प्रभावित सनी देओल ने कहा, इन बच्चों में अभिनय की असाधारण रचनात्मकता और समर्पण है। मैं यहां आकर खुश हूं । मंच पर बेजोड़ और अतुलनीय आत्मविश्वास है।
टीवी शो के निर्णायकों में सोनाली बेंद्रे, विवेक ओबेराय और साजिद खान हैं। शो की मेजबानी रित्विक धनजानी और रवि दुबे कर रहे हैं।
Published on:
01 Jan 2016 12:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
