
Super Dancer Chapter 2 Winner
देश का चर्चित रिएलिटी शो 'Super Dancer Chapter 2'का अब खत्म हो चुका है। शो के फिनाले में सभी कंटस्टेंट्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। विनर का फैसला लाइव वोटिंग के जरिए हुआ। शो के फाइनल में रितीक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा, और बिशाल शर्मा ने जगह बनाई थी। लेकिन सबको पछाड़ असम के बिशाल शर्मा ने 'Super Dancer Chapter 2' के विजेता का ताज अपने नाम किया। विनर के तौर पर उन्हें शो की ट्रॉफी और 15 लाख रुपए प्राइज मनी मिली। इसके साथ ही उनके सुपर गुरु को 5 लाख रुपए प्राइज मनी के रुप में मिले।
शिल्पा की खास परफॉर्मेंस
शिल्पा शेट्टी ने फाइनल राउंड में बैली डांस किया था। इसके साथ ही शिल्पा ने 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' और 'लैला मैं लैला' जैसे हिट गानों पर भी परफॉर्म किया था। बता दें शिल्पा ने फिनाले राउंड में इस परफॉर्मेंस के लिए एक प्रशिक्षक के साथ रोजाना दो घंटे तक इसका अभ्यास किया था । उन्होंने अपने डांस से पहले कहा, 'मैंने हमेशा से ही नए डांस फॉर्म्स सीखना और उन्हें परफॉर्म करने का आनंद लिया है। 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के इस सीज़न में कुछ श्रेष्ठ प्रतिभाएं देखी गई हैं और इस शो का हिस्सा बनने का अनुभव भी बेहतरीन रहा है। मैं आशा करती हूं कि यह परफॉर्मेंस उनके स्तर से मेल खाएगी और इस सीजन में हमने जितनी भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखी हैं उनके साथ न्याय करेगी।'
गेस्ट के तौर पर वरुण भी हुए शामिल
ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी शिरकत की थी। वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'अॉक्टोबर' के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बने थे। उन्होंने शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की थी। वरुण ने शिल्पा शेट्टी के साथ भी परफॉर्म किया था। वरुण धवन की गुजारिश पर शो की जज शिल्पा शेट्टी ने उनके साथ ठुमके लगाए। डांस करते वक्त वरुण धवन कभी घुटनों पर बैठे तो कभी शिल्पा शेट्टी को गोद में उठा लिया। फिनाले के दौरान वरुण शो के कंटस्टेंट रितिक दिवाकर की डांस परफॉर्मेंस देखकर इतने इम्प्रेस हो गए कि उन्होंने ये ऐलान कर दिया कि वह भविष्य में रितिक की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। रितिक कानपुर के एक गरीब परिवार से ताल्लुख रखता है।
फिनाले में ये 4 कंटस्टेंट्स हुए थे शामिल
1. रितीक दिवाकर- रितीक कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। रितीक ने सिर्फ 10 साल की उम्र में अपने डांस से सबका दिल जीत लिया। शो में वो अपने सुपर गुरु प्रतीक के साथ कई डांस फार्म पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुका है। रितीक को शो में पहचान उसके डांस के कुछ स्पेशल मूव्स जैसे 'रितीक का ट्वीस्टर' और 'रितीक का चक्रव्यू' के लिए मिली है।
2.वैष्णवी प्रजापति- 5 साल की वैष्णवी 'सुपर डांसर' में 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका' के नाम से जानी जाती है। शो की वो सबसे छोटी कंटस्टेंट् है। फिनाले तक के सफर में उसने जजेस को धुआंधार परफॉर्मेंस से चौंका दिया है। बता दें कि वैष्णवी ने एक ऐसे शख्स से डांसिग की बारीकियां सीखी थी जो खुद एक दिव्यांग है। शो में वो अपने सुपर गुरु मनन के साथ परफार्मेंस दे रही हैं।
3. आकाश थापा- देहरादून के 12 वर्षीय आकाश थापा ने शो के शुरुआत से ही सबसे ज्यादा सराहना बटोरी है। सुपर गुरु विवेक के इस चहेते का फिनाले में सबसे मजबूत दावा बताया जा रहा है। आकाश ने हर वीक अपने डांस से सभी को स्पीचलेस किया है। जॉली नेचर के आकाश, शिल्पा के साथ-साथ अन्य जजेस के भी काफी फेवरेट हैं।
4. बिशाल शर्मा- 12 वर्षीय आसाम के बिशाल ने शो में अपने Contemporary और Hip-Hop जैसे डांस फार्म से सबका दिल जीता है।बिशाल को सुपर गुरु वैभव का साथ मिला है।
लाइव वोटिंग
'सुपर डांसर 2' के फिनाले में विनर का चुनाव लाइव वोटिंग के जरिए हुआ। मतलब की शो के दर्शक बन गए जजेस और जजेस बन गए दर्शक।
Updated on:
25 Mar 2018 11:38 am
Published on:
24 Mar 2018 11:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
