25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: शिल्पा शेट्टी को भी कर दिया अनसुना, बौखलाई फराह बोलीं- ‘सुनो, ऐसी चीजों से हार्ट अटैक आ सकता है..’

इस वीडियो को चैनल ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
super-dancer-chapter-3-farah-khan-lost-temper-on-prank-video

super-dancer-chapter-3-farah-khan-lost-temper-on-prank-video

चर्चित डांसिंग रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' लोगों के बीच काफी फेमस है। हर एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु का दिल जीतने की कोशिश करते हैं। आने वाले एपिसोड में फराह खान भी जज की भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी। हालांकि शो के दौरान कुछ ऐसा होता है कि भड़कीं फराह खान बीच में ही लाइव शो से निकल जाती हैं। फराह खान इतनी गुस्से में होती हैं कि वह गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी की भी बात सुनने से इंकार कर देती हैं।

दरअसल एक हॉरर परफॉर्मेंस के बाद फराह खान और अनुराग बसु भूत के बारे में बात कर रहे होते हैं। फराह कहती हैं कि फीमेल भूत होती है। इसी दौरान एक कंटेस्टेंट फराह के साथ प्रैंक करता है। प्रैंक में फराह को कंटेस्टेंट भूत बनकर डराता है। हालांकि इस प्रैंक से फराह खान नाराज हो जाती हैं। गुस्से में फराह कहती हैं, 'सुनो! ऐसा नहीं होता है, किसी को भी हार्ट अटैक आ सकता है। मैं पहले से ही ब्लड प्रेशर की मरीज हूं।' इतना कहकर फराह खान शो के बीच ही निकल जाती हैं। फराह को मनाने के लिए गीता और शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि यह प्रैंक था। हालांकि शिल्पा यह भी कहती हैं, 'मेरे साथ भी कई बार ऐसा हो चुका है। यह बहुत डरावना होता है।'

बता दें कि इस वीडियो को चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। हालांकि 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के एपिसोड के प्रोमो को देखने के बाद दर्शक काफी शॉक्ड हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फराह खान सच में नाराज होकर शो से चली जाती हैं या फिर यह किसी तरह का मजाक होता है।