
Super dancer 3: कंटस्टेंट्स का डांस देख हक्के-बक्के रह गए जयाप्रदा-जितेन्द्र, 'डफली वाले' पर जमकर मचाया धमाल
मशहूर डांस रियलिटी शो Super Dancer Chapter 3 इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। शो में कंटस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। जल्द ही शो का एक स्पेशल एपिसोड दस्तक देने वाला है। इस एपिसोड में एक्टर जितेंद्र और एक्ट्रेस जया प्रदा नजर आएंगी।
इस एपिसोड में सभी प्रतिभागी 80 के दशक के गानों पर परफॉर्म करते हैं। हाल में शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें छोटी सी बच्ची जया प्रदा के हिट सॉन्ग 'डफली वाले' पर परफॉर्म कर रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि इस डांस को देखकर जितेन्द्र और जया प्रदा मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।हाल में शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें छोटी सी बच्ची जया प्रदा के हिट सॉन्ग 'डफली वाले' पर परफॉर्म कर रही है।
परफॉर्मेंस देखकर जया प्रदा कंटेस्टेंट से बोलती हैं कि उन्होंने कमाल का डांस किया। परफॉर्मेंस इतनी बेहतरीन होती है कि वह इस गाने पर डांस करने से खुद को नहीं रोक पाती हैं। स्टेज पर पहुंचकर जया, बच्ची के साथ 'डफली वाले' गाने पर परफॉर्म करती हैं ।
View this post on InstagramA post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
23 Feb 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
