
super-dancer-chapter-3-mithun-chakraborty-reaction-on-anurag-basu-in
फेमस डांस रियलिटी शो super dancer chapter 3 लगातार सुर्खियों में है। शो में जज बने शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं। लेकिन हाल में इनकी मस्ती में मिथुन चक्रवर्ती भी शरीक हुए।
चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से कुछ वीडियो साझा किए है। इन वीडियोज में जहां एक तरफ सारे सितारें पुरानी बातों का याद करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सभी डांस के साथ साथ मस्ती भी करते देखे जा रहे हैं। इसी बीच एक बात को लेकर मिथुन चक्रवर्ती अनुराग बासु पर भड़क उठे।
दरअसल, शो में कंटेस्टेंट तेजस, मिथुन के एक गाने पर डांस करते हैं। ऐसे में अनुराग मजाक करने लगते हैं। तेजस अनुराग की बातों को सुनकर थोड़े उदास हो जाते हैं। कंटेस्टेंट को इस कदर मायूस देख अनुराग कहते हैं कि वह मजाक कर रहे थे। बस इसी बात को लेकर मिथुन भड़क जाते हैं। मजाक-मजाक में मिथुन अपनी फेमस फिल्म अशांति का एक डायलॉग बोलते नजर आते हैं कि ‘ए तेरी जात का बैदा मारु’।
Published on:
19 May 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
