
super-dancer-chapter-3-raveena-tandon-will-replace-anurag-basu
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) बहुत ही जल्द जज के तौर पर डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' ( super dancer chapter 3 ) में नजर आने वाली हैं। रवीना एक हफ्ते के लिए अनुराग बासु ( Anurag Basu ) को रिप्लेस करेंगी। एक्ट्रेस आज से शो की शूटिंग शुरू करेंगी।
मशहूर निर्माता निर्देशक अनुराग बासु इस हफ्ते रिएलिट शो में नजर नहीं आएंगे। वह एक हफ्ते का ब्रेक ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि अनुराग एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण इस हफ्ते शो से दूर रहेंगे। इस वजह से अनुराग बासु को रिप्लेस करने के लिए मेकर्स ने रवीना टंडन को अप्रोच किया है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अनुराग रिएलिटी शो से ब्रेक ले रहे हैं। इससे पहले भी एक बार अनुराग ने कुछ समय से लिए शो से दूरी बनाई थी। उस दौरान मशहूर कोरियोग्राफर Marzi Pestonji ने उनकी जगह ली थी।
Published on:
22 Apr 2019 11:15 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
