
,
मुंबई। एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने टीवी शोज और वेब शोज से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। 'कबूल है' और 'नागिन 3' के लिए पॉपुलर सुरभि 'बिग बॉस' में भी शिरकत कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को काफी पसंद किया जाता है। अपनी एक्टिंग से फैंस को लुभाने के साथ वह अपने चाहने वालों के लिए अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें और फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। 7 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस का सोशल पेज उनकी दिलकश फोटोज के चलते कलरफुल नजर आता है।
सुरभि ज्योति को टीवी शोज के बाद वेब सीरीज में भी काफी सराहना मिली है। उनका वेब सीरीज 'कबूल है' फैंस के बीच काफी पॉपुलर है।
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) का हॉट लुक
सुरभि ज्योति इस ब्लू ड्रेस में अपनी ब्यूटी को खुलकर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) का कातिलाना अंदाज
सुरभि ज्योति की अदाओं के दीवाने फैंस के लिए एक्ट्रेस का ये लुक गिफ्ट की तरह है। फैंस इन फोटोज को खूब लाइक देते हैं। (Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) ट्रेडिशनल ड्रेस में
ट्रेडिशनल ड्रेसेज में भी सुरभि ज्योति बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। (Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) का स्टाइलिश लुक
सुरभि ज्योति ने इन फोटोज को शेयर करते हुए बताया था कि ये ओवरकोट उन्हें बेहद पंसद आया। उनके फैंस को तो पसंद आना ही था।
(Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) का हॉट एंड बोल्ड अंदाज
इन फोटोज में सुरभि ज्योति पानी के साथ खेलती नजर आ रही हैं। फोटोज में उनका कातिलाना अंदाज देखते ही बनता है। (Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
यह भी पढ़ें : अली फजल अब एकता कपूर की इस 'नागिन' से करेंगे रोमांस
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) का दिल छूने वाला लुक
इन फोटोज में सुरभि ज्योति अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। फैंस को उनका ये अंदाज खूब भाया। (Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) मस्ती के मूड में
(Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) का दिलकश अंदाज
सुरभि ज्योति का इन फोटोज में हॉट अंदाज सबसे ज्यादा पसंद किया गया। फैंस इस पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए। (Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) का कूल लुक
अपने फैंस के लिए अलग अंदाज में फोटोज क्लिक करवा, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया। (Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti ) का बिकिनी लुक
सुरभि ज्योति बिकिनी में अपने आपको काफी आरामदायक महसूस करती हैं और अक्सर बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं। (Photo Credit: Instagram/surbhijyoti/)
Published on:
10 Apr 2021 10:08 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
