
Surbhi Chandna was turned out by shooting
नई दिल्ली। सुरभि चंदना (Surbhi Chandna )छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस अभिनेत्री को मेकर्स अपने शो में लेने से भी कतराते थे। 'इश्कबाज' में अनिका के किरदार से सबका दिल जीत लेने वाली इस एक्ट्रेस को एक बार शो की शूटिंग से निकाल देने की भी नौबत तक आ गई थी। जिसके बारे में खुद सुरभि ने बताया। चलिए, जानते है एक्ट्रेस के करियर में स्ट्रगल की कहानी..
View this post on InstagramShare Your Secret Silent Prayers ? Can you Guess mine ? #swipeleft
A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on
सुरभि ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्हें शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लगभग बाहर कर दिया गया था। सुरभि ने अपने सामने आए संघर्षों को याद करते हुए इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया।
View this post on InstagramRoz Hi Mothers Day - Meri Lucky Mummy 😹 #happymothersday Love you Amo @shashi_cp
A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on
मुंबई की रहने वाली सुरभि ने कॉलेज के समय में ही रहते हुए मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। पहले उन्होंने छोटे मोटे विज्ञापनों में काम किया, फिर उन्होंने टीवी की दुनिया में अपने कदम बढ़ाया। उन्होनें छोटे पर्दे पर सबसे पहले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)में काम किया था।
View this post on InstagramA post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on
इंटरव्यू में बताया कि साल2009 में उन्हें तारक मेहता शो('Tarak Mehta') में छोटा सा रोल मिला था लेकिन उउस समय अपने रोल की लाइनें याद ना होने के कारण मेकर्स उनसे नाराज हो गए थे, इस वजह से यह रोल उनके हाथ से लगभग जाने वाला था। सुरभि को जब इस बात का पता चल गया कि तारक मेहता के मेकर्स उन्हें इस रोल से हटाने वाले हैं तो उनकी मां ने उन्हें डरा-धमका कर लाइनें याद कराईं। जिसके बाद उन्हें अपने काम से काफी सराहना भी मिली। इसके बाद उन्हें अपनी मां के मिले सपोर्ट की वजह शो के ऑफर मिलने लगे।
Updated on:
21 May 2020 02:18 pm
Published on:
21 May 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
