22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surbhi Chandna ने किया खुलासा, शूटिंग से 15 मिनट पहले ही सेट से कर दिया था बाहर

Surbhi Chandna एशिया की 50 सेक्सी महिलाओं में लिस्ट में कटरीना कैफ को मात देकर पांचवा स्थान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

2 min read
Google source verification
 Surbhi Chandna was turned out by shooting

Surbhi Chandna was turned out by shooting

नई दिल्ली। सुरभि चंदना (Surbhi Chandna )छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस अभिनेत्री को मेकर्स अपने शो में लेने से भी कतराते थे। 'इश्कबाज' में अनिका के किरदार से सबका दिल जीत लेने वाली इस एक्ट्रेस को एक बार शो की शूटिंग से निकाल देने की भी नौबत तक आ गई थी। जिसके बारे में खुद सुरभि ने बताया। चलिए, जानते है एक्ट्रेस के करियर में स्ट्रगल की कहानी..

सुरभि ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्‍हें कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्हें शो तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा से लगभग बाहर कर दिया गया था। सुरभि ने अपने सामने आए संघर्षों को याद करते हुए इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया।

मुंबई की रहने वाली सुरभि ने कॉलेज के समय में ही रहते हुए मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। पहले उन्‍होंने छोटे मोटे विज्ञापनों में काम किया, फिर उन्‍होंने टीवी की दुनिया में अपने कदम बढ़ाया। उन्होनें छोटे पर्दे पर सबसे पहले शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)में काम किया था।

इंटरव्यू में बताया कि साल2009 में उन्‍हें तारक मेहता शो('Tarak Mehta') में छोटा सा रोल मिला था लेकिन उउस समय अपने रोल की लाइनें याद ना होने के कारण मेकर्स उनसे नाराज हो गए थे, इस वजह से यह रोल उनके हाथ से लगभग जाने वाला था। सुरभि को जब इस बात का पता चल गया कि तारक मेहता के मेकर्स उन्‍हें इस रोल से हटाने वाले हैं तो उनकी मां ने उन्‍हें डरा-धमका कर लाइनें याद कराईं। जिसके बाद उन्हें अपने काम से काफी सराहना भी मिली। इसके बाद उन्हें अपनी मां के मिले सपोर्ट की वजह शो के ऑफर मिलने लगे।