
Aradhana Sharma Tv Shows: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Oolt ah Chashmah) सीरियल में दीप्ति का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस आराधना शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम आराधना शर्मा एक जाना पहचाना नाम बन गई हैं। उन्होंने ये सब पाने के लिए काफी स्ट्रगल किया था। करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस के साथ दर्दनाक हादसा भी हुआ था।
आराधना शर्मा एक बार फिर से अपने एक पुराने इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। तारक मेहता में दीप्ति नाम की जासूस बनीं एक्ट्रेस आराधना शर्मा ने सालों पहले एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के काले सच का खुलासा कर बताया था कि वह भी इसका शिकार हो चुकी हैं। तारक मेहता की दीप्ति यानी आराधना (Aradhana Sharma) ने बताया था कि मॉडलिंग के दिनों में उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह इतना घबरा गई थीं कि पिता से भी असहज महसूस करने लगी थीं।
जब आराधना ने शेयर की कास्टिंग काउच की दर्दनाक कहानी
आराधना शर्मा (Aradhana Sharma Casting Couch) ने बताया था वह शख्स एक रोल की कास्टिंग उन दिनों कर रहा था. और रोल के लिए ही वह उससे मिलने के लिए गई थीं। आराधना का कहना था कि फिर वह लोग एक कमरे में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे, उस दौरान वह शख्स उन्हें बार-बार छूने की कोशिश की थी।
आराधना ने कास्टिंग काउच पर अपना दर्दनाक अनुभव शेयर करते हुए बताया कि, तब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो वह वहां से उठीं और बाहर की तरफ भाग आई थीं। और वह इस बारे में कई दिनों तक किसी से बात तक नहीं कर पाई थीं। आराधना शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा स्पिल्ट्सविला 12 और अलादीन का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
Published on:
13 Jul 2023 04:23 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
